Hero Lectro: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल चार्ज में 35 किमी रेंज के साथ लॉन्च हुईं देश की पहली माउंटेन E-Cycles
Hero lectro E-Bicylce Launched: हीरो ने ये दोनों साइकिल शहरी ट्रैक्स और ऑफ-रोड ट्रैक्स पर और उन युवा राइडर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है, जो एडवेंचर करने के शौकीन हैं.
Hero lectro E-Bicylce Launched: हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) ने देश की पहली ब्लूटूथ और स्मार्टफोन ऐप से कनेक्ट होने वाली इकेल्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) पेश कर दी है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम माउंटेन बाइसाइकिल एफ2आई (MTBs) F2i और एफ 3आई F3i है. कंपनी ने इसे अपने ऑफिशियल पेज https://www.herolectro.com/ पर लाइव कर दिया है. इस साइकिल को कंपनी ने खासतौर पर शहरी ट्रैक्स और ऑफ-रोड ट्रैक्स पर और उन युवा राइडर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है, जो एडवेंचर करने के शौकीन हैं. इससे ग्राहकों का एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा.
Hero F2i और Hero F3i की कीमत
कंपनी ने हीरो एफ2आई (F2i) की कीमत 39,999 रुपये रखी है, तो हीरो एफ2आई (F3i) की कीमत 40,999 रुपये रखी है. इन साइकिल्स को चलाने का बाद राइडर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर होता चला जाएगा. आइए जाते हैं इनकी बाकी खूबियां.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Hero F2i और Hero F3i की Driving Range
Hero F2i और Hero F3i की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो ये दोनों साइकिल एक बार में फुल चार्ज होने के बाद 35 किलोमीटर की रेंज देती हैं. बेहतरीन सफर के लिए इसमें 7 गियर स्पीड है, 100 मिमी सस्पेंशन, 27.5 इंच और 29 इंच के डबल एलॉय रिम दिए गए हैं. इसके अलावा इनमें डुअल डिस्क ब्रेक (Dual Disk Break) दिए गए हैं.
Hero F2i और Hero F3i की Battery
Hero F2i और Hero F3i दोनों दोनों माउंटेन ई-बाइक उच्च क्षमता 6.4Ah IP67 रेटेड पानी और धूल प्रतिरोधी बैटरी से लैस हैं. इस बैटरी मदद से 250W के मोटर को टॉर्क मिलता है.
Hero F2i और Hero F3i के ड्राइविंग मोड्स
इन दोनों बाइक्स में ऑपरेशन के चार मोड्स मिलते हैं, जिसमें वो किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपनी ट्रेवलिंग शुरू कर सकते हैं. यहां पैडलिक (Pedelec) में 35 किमी की रेंज, Throttle (थ्रॉटल) पर 27 किमी की रेंज मिलती है. इसके अलावा Cruise Control (क्रूज कंट्रोल) और Manual (मैनुअल). स्मार्ट डिस्प्ले की हैल्प से इन मोड्स को आप दूसरे मोड्स में बदल सकते हैं.
Hero F2i और Hero F3i की उपलब्धता
Hero F2i and F3i इलेक्ट्रिक MTB साइकिल को लेक्ट्रो के नेटवर्क के तहत आने वाले 600 डीलर्स के पास से खरीदा जा सकता है. साथ ही इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. बताते चलें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, जिनमें से अच्छी रेंज वाले टू व्हीलर की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास है. ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल की चाहत रखने वालों के लिए यह साइकिल एक अच्छा विकल्प बन सकती हैं.
05:24 PM IST