Elon Musk की Tesla इस साल भारत से खरीदेगी 1.9 बिलियन डॉलर के ऑटो पार्ट्स, पीयूष गोयल ने दी जानकारी
Tesla ने इस साल भारत से 1.9 बिलियन डॉलर तक के ऑटोमोबाइल पार्ट्स खरीदने की योजना बनाई है. पिछले साल टेस्ला ने भारत से 1 बिलियन डॉलर के ऑटो पार्ट्स का आयात किया था.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला (Tesla) ने इस साल भारत से 1.9 बिलियन डॉलर तक के ऑटोमोबाइल पार्ट्स खरीदने की योजना बनाई है. ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने बताया कि पिछले साल टेस्ला ने भारत से 1 बिलियन डॉलर के ऑटो पार्ट्स का आयात किया था. इस साल पिछली बार की तुलना में दोगुना आयात किए जाने का टार्गेट है. उन्होंने कहा कि टेस्ला की तरह अन्य इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों की तरफ से भी मांग बढ़ने वाली है जिससे इस क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा.
इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं भविष्य
गोयल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल ही भविष्य हैं, जिसे हमें आकर्षित करने का प्रयास करना चाहिए. गोयल का बयान उन रिपोर्टों के दो महीने बाद आया है जिनमें कहा गया था कि एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी ने सरकार के साथ बातचीत की है, और अपने ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स श्रृंखला को भारत में लाने की संभावना तलाश रही है.
भारत में फ्यूचर देख रही कंपनियां
उन्होंने भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रही विदेशी कंपनियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारतीय बाजार आकर्षक है, इसीलिए विदेशी कंपनियां यहां का रुख कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं चीन प्लस वन के सिद्धांत को पूरी तरह खारिज करता हूं. भारत इसकी वजह से आगे नहीं बढ़ रहा है. आज भारत अपने पैरों पर खड़ा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत विदेशी कंपनियों को विनिर्माण के लिए अच्छा कारोबारी परिवेश, कौशल, प्रबंधकीय क्षमता, बड़ा बाजार और मांग मुहैया कराता है. उन्होंने कहा कि यह नियमों पर आधारित अर्थव्यवस्था है और एक युवा लोकतंत्र है. यह सब इसे निवेश के लिए एक जबर्दस्त गंतव्य बनाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:39 PM IST