दिल्ली में लोगों ने EVs को दी तवज्जो, साल 2023 में कुल बिके वाहनों में 19.5% रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी दी है. दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर में बिके कुल वाहनों में से 19.5 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक थे.
देश में इलेक्ट्रिक टू, थ्री और फॉर व्हीलर का जमकर इस्तेमाल हो रहा है. वही देश की राजधानी दिल्ली में भी बीते साल इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) का काफी इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी दी है. दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर में बिके कुल वाहनों में से 19.5 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक थे. साल 2024 शुरू हो गया है तो ऐसे में साल 2023 में क्या-क्या हुआ, किस तरह के व्हीकल्स का इस्तेमाल किया गया, इस पर डीटेल्स सामने आ रही है. उनके अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की यह संख्या अब तक देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है.
दिल्ली में आई ये नई नीति
लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली में नीति घोषित की गई थी और कई विस्तारों के बाद यह नीति 31 दिसंबर को समाप्त हो गई. अधिकारियों ने कहा था कि इसे 31 मार्च तक बढ़ाया जाएगा.
Delhi records a massive 19.5% EV sales of the overall vehicles sold in Dec 2023. It is the HIGHEST ever among any state in India till date.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) January 2, 2024
Overall in 2023, Delhi registered a total of 6,57,312 vehicles out of which 73,610 were Electric.
Under the leadership of CM… pic.twitter.com/E6UQ8AG1J5
गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में दिसंबर 2023 में बिके कुल वाहनों में से 19.5 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक थे. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की यह संख्या अब तक देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है. दिल्ली में 2023 में कुल मिलाकर 6,57,312 वाहन पंजीकृत किए गये, जिनमें से 73,610 इलेक्ट्रिक थे.
OLA ने साल 2023 में बेचे 2.65 लाख यूनिट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे देश नें 2.65 लाख यूनिट्स को बेचा है. ये कंपनी की ओर से किसी कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेल्स के आंकड़ें हैं. कंपनी ने 2 साल के अंतराल में कुल 4 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे हैं.
02:05 PM IST