Electric Vehicle चलाना होगा और भी आसान! पूरे देश में चार्जर लगाएगी ये कंपनी, Tata Power के साथ किया करार
Electric Vehicle Charger: टाटा पावर के साथ करार कर ये कंपनी पूरे देश में अपने डीलर्स पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग प्वाइंट इंस्टॉल करने का काम करेगी. इससे जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है या जो खरीदने की सोच रहे हैं उन्हें इस सुविधा से काफी फायदा मिलेगा.
Electric Vehicle Charger: देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल पर ज्यादा फोकस करने पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. इसी सिलसिले में टायर बनाने वाली कंपनी ब्रिजस्टोन ने भी बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. टायर विनिर्माता कंपनी ब्रिजस्टोन ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने टाटा पावर के साथ करार किया है. टाटा पावर के साथ करार कर ये कंपनी पूरे देश में अपने डीलर्स पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग प्वाइंट इंस्टॉल करने का काम करेगी. इससे जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है या जो खरीदने की सोच रहे हैं उन्हें इस सुविधा से काफी फायदा मिलेगा.
Bridgestone ने टाटा पावर के साथ किया करार
टायर विनिर्माता ब्रिजस्टोन इंडिया ने देश भर में अपने डीलरों के यहां चार-पहिया वाहनों के लिए ईवी चार्जर लगाने के मकसद से टाटा पावर के साथ करार किया है. कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर ये जानकारी दी. कंपनी ने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत टाटा पावर 25/30 किलोवाट घंटा क्षमता के डीसी फास्ट चार्जर ब्रिजस्टोन की डीलरशिप में स्थापित करेगी.
1 घंटे में पूरी तरह से चार्ज होगी कार
बयान में बताया गया है कि इस चार्जर की एक घंटे में ही चार-पहिया वाहन को पूरी तरह चार्ज करने की क्षमता होगी. इस तरह एक दिन में 20-24 वाहन चार्ज किए जा सकेंगे. डीलरशिप को लगे चार्जर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
दूसरे उपभोक्ता भी उठा सकेंगे फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
यहां पर ब्रिजस्टोन के उपभोक्ताओं के अलावा सभी इलेक्ट्रिक वाहन मालिक इसकी सेवाएं ले सकेंगे. ब्रिजस्टोन इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी राजर्षि मोइत्रा ने कहा कि टाटा पावर के साथ यह साझा पहल यात्रा से जुड़े समाधान मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. टाटा पावर के कारोबार विकास (ईवी चार्जिंग) प्रमुख वीरेंद्र गोयल ने कहा कि उनकी कंपनी चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने के अलावा इसके रखरखाव और ई-भुगतान सेवाओं को भी मुहैया कराएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:08 PM IST