इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में घटा OLA का मार्केट शेयर; टाटा मोटर्स को पछाड़कर इस कंपनी ने बेची ज्यादा ईवी कार
Electric Vehicle Sales in India: हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि पिछले 2 महीने में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेनेट्रेशन बढ़ा है लेकिन ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर घटा है और इस बीच टीवीएस मोटर्स का मार्केट शेयर बढ़ा है.
Electric Vehicle Sales in India: देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. ज्यादातर लोग अब पेट्रोल वेरिएंट ना खरीदकर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) का बड़ा दबदबा है. ओला इलेक्ट्रिक अकेली ऐसी कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है. लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि पिछले 2 महीने में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेनेट्रेशन बढ़ा है लेकिन ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर घटा है और इस बीच टीवीएस मोटर्स का मार्केट शेयर बढ़ा है. हालांकि जून महीने की सेल्स देखें तो ओला इलेक्ट्रिक ने अकेले 36000 से ज्यादा यूनिट्स बेचे हैं. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का मार्केट शेयर घटा है.
BNP Paribas ने जारी की रिपोर्ट
BNP Paribas की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पेनेट्रेशन और वॉल्यूम में रिकवरी दर्ज की गई है और अब ये Fy24 के मुकाबले ज्यादा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का सेल्स वॉल्यूम में साल दर साल स्ट्रॉन्ग ग्रोथ देखने को मिली है. इसके अलावा महीने दर महीने पेनेट्रशन में सुधार दर्ज हुआ है.
पैसेंजर व्हीकल में टाटा मोटर्स की बिक्री घटी
रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात ये है कि लगातार दूसरे महीने टीवीएस मोटर्स की सेल्स में इजाफा देखने को मिला है, जबकि ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स घटी है. पैसेंजर व्हीकल की बात करें तो टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर घटा है लेकिन एमजी मोटर का मार्केट शेयर बढ़ा है.
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का कैसा रहा हाल?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर स्पेस की बात करें तो साल दर साल इस सेगमेंट में वॉल्यूम बढ़ा है. हालांकि जून में MoM घटा है. आईटी और ऑटो के एनालिस्ट कुमार राकेश ने कहा कि पॉलिसी न्यूज में, यूनियन बजट में फेम-3 इन्सेन्टिव का ऐलान हो सकता है और दिल्ली की ईवी पॉलिसी खत्म हो गई है, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की कीमतें बढ़ सकती हैं.
इसके अलावा एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि मौजूदा फिस्कल ईयर (Fy25) में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 1.3-1.5 लाख यूनिट्स की हो सकती है. वित्त वर्ष 2024 में 90 फीसदी ग्रोथ रिकॉर्ड और 90432 यूनिट्स की बिक्री से देश में इलेक्ट्रिक कार का पेनेट्रेशन लगातार बढ़ रहा है.
03:47 PM IST