Electric टू व्हीलर्स की कीमत में होगी भारी कटौती, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी, फेम-2 स्कीम में किया बदलाव
Electric two wheeler FAME-2 subsidy: नए बदलाव के अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए इंसेंटिव अमाउंट को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है.
सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए इंसेंटिव अमाउंट फिक्स्ड भी कर दिया है.
सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए इंसेंटिव अमाउंट फिक्स्ड भी कर दिया है.
Electric two wheeler FAME-2 subsidy: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच एक अच्छी खबर है. देश में इलेक्ट्रिक कार-बाइक सहित इलेक्ट्र्क गाड़ियां खरीदनी और सस्ती होने वाली हैं. सरकार की तरफ से फेम-2 (FAME-2) स्कीम में किए गए बदलाव से यह संभव हो सकेगा. माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स और बसों के लिए कस्टमर्स को प्रोत्साहित करने के लिए मकसद से सरकार ने यह बदलाव किए हैं.
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर राहत
नए बदलाव के अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए इंसेंटिव अमाउंट को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है. हालांकि आपको यह थोड़ी राहत महसूस हो रही होगी, लेकिन एक और फैसला इसे फैसले को बेहतर करता है. सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए इंसेंटिव अमाउंट फिक्स्ड भी कर दिया है जो कीमत से 40 प्रतिशत किया गया है. यह अपने पिछली लिमिट 20 प्रतिशत से दोगुना ज्यादा है.
इंसेंटिव अमाउंट बढ़ाने का मतलब
फेम-2 में किए गए इस बदलाव में इंसेंटिव अमाउंट बढ़ाने का मतलब है कि 1 किलोवाट की बैटरी वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 15000 रुपये इंसेंटिव मिलेगा. 2 किलोवाट बैटरी वाले टू व्हीलर पर 30,000 रुपये और 3 किलोवाट वाली टू व्हीलर पर 45,000 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा. इससे टू व्हीलर की कीमतों में कंपनी के मार्जिन के हिसाब से कमी आएगी.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स और बसों के लिए अपडेट हुए नियम
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के लिए राज्य के स्वामित्व वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज (EESL) अलग-अलग यूजर सेगमेंट के लिए 3,00,000 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की कुल डिमांड को पेश करेगी. इसी तरह, इलेक्ट्रिक बसों के लिए अब 40 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों, यानी अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई जैसे शहरों को टारगेट किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
11:38 AM IST