580 रुपए में 1000 किमी का सफर, इस Electric SUV में क्या है ऐसा खास? जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस
Electric Car in India: ये इलेक्ट्रिर कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पिकअप देती है. साथ ही इस कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor उपलब्ध है, जो 245 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Electric Car in India: देश में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल को इस्तेमाल करने का खर्च कम आता है. इसलिए बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से परेशान लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल ही खरीद रहे हैं. कई बड़ी ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में उतार दिए हैं. इनमें आपस में भी काफी तगड़ा कॉन्पीटीशन चल रहा है. आज हम यहां Tata Nexon की इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी खबर लेकर आए हैं. ये कार 580 रुपए में करीब 1000किमी का सफर तय कराएगी.
कंपनी की इस कार की शुरुआत कीमत 14,24,000 रुपए हैं. हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन कार को चलाने और लेने के बाद ही पता चलेगा इसमें ऐसी क्या खास बात है. ये इलेक्ट्रिर कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पिकअप देती है. साथ ही इस कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor उपलब्ध है, जो 245 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Nexon EV की ड्राइव रेंज
इस कार को आप फास्ट चार्जर से 1 घंटे में 80% तक चार्ज कर सकते हैं. वहीं अगर आप होम चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लेगी. एक बार फुल चार्ज होने पर Tata Nexon EV 312 किलोमीटर तक चल सकती है यानी इसका सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज 312Km की है.
टाटा नेक्सन ईवी की प्रति किलोमीटर कॉस्ट
इस इलेक्ट्रिक SUV कार में 30.2 kwh की बैटरी दी दई है. इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी, यानी की अगर 6 रुपये/यूनिट बिजली की दर है, तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 रुपये का खर्चा आएगा और फिर यह 312km तक चलेगी. ऐसे इसका प्रति किलोमीटर का खर्च बनता है 58 पैसे. कहा जा सकता है कि कार को 1000km चलाने में 580 रुपये की बिजली का खर्च आएगा.
02:28 PM IST