इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाले इस Startup ने बनाया बड़ा प्लान, 2026 तक 1 लाख बाइक का हो जाएगा इसका बेड़ा
इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) किराए की सेवा प्रदान करने वाली ईबाइकगो (eBikeGo) वित्त वर्ष 2025-26 तक अपने ई-टू-व्हीलर बेड़े को एक लाख इकाई तक बढ़ाने की योजना बना रही है.
इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) किराए की सेवा प्रदान करने वाली ईबाइकगो (eBikeGo) वित्त वर्ष 2025-26 तक अपने ई-टू-व्हीलर बेड़े को एक लाख इकाई तक बढ़ाने की योजना बना रही है. ईबाइकगो की शुरुआत 2019 में की गई थी. वर्तमान में इसके बेड़े में 3,000 से अधिक ई-बाइक हैं. आने वाले दिनों में कंपनी तेजी से अपने बिजनेस को बढ़ाने की तैयारी कर रही है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ईबाइकगो अगले वित्त वर्ष के अंत तक अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के बेड़े को 1,00,000 से अधिक तक बढ़ाने की योजना के साथ पर्याप्त वृद्धि के लिए तैयार है.’’
बयान में कहा गया, ‘‘पिछले तीन वर्षों में सात महानगरीय शहरों में मजबूत उपस्थिति स्थापित करने के बाद कंपनी का लक्ष्य अब देश भर के छोटे तथा मझोले शहरों को शामिल करने के लिए अपने परिचालन को व्यापक स्तर पर बढ़ाना है.’’
By
भाषा
Updated: Tue, Jun 18, 2024
05:52 PM IST
05:52 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़