Driving licence बनवाना हुआ और आसान, सिर्फ इस दस्तावेज पर होगा जारी
ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और गाड़ी रजिस्ट्रेशन से जुड़े काम आसान हो गए हैं. दरअसल इन्फॉर्मेशन मिनिस्ट्री ने कुछ नए नियम जारी किए हैं, जिससे कई काम आसान हो गए हैं.
अगर कोई ऑनलाइन सेवाएं लेना चाहता है तो Aadhaar ऑथेंटिकेशन से काम बन जाएगा. (Reuters)
अगर कोई ऑनलाइन सेवाएं लेना चाहता है तो Aadhaar ऑथेंटिकेशन से काम बन जाएगा. (Reuters)
ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और गाड़ी रजिस्ट्रेशन से जुड़े काम आसान हो गए हैं. दरअसल इन्फॉर्मेशन मिनिस्ट्री ने कुछ नए नियम जारी किए हैं, जिससे कई काम आसान हो गए हैं. इसका नोटिफिकेशन भी सरकार ने दे दिया है, जिसमें Aadhaar का इस्तेमाल DL जारी करने से लेकर व्हीकल रजिस्ट्रेशन में होगा.
नए नियम के मुताबिक अब Aadhaar डेटा का इस्तेमाल ऑनलाइन सेवाओं में हो सकेगा. इसमें Learning Driving licence, ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यूवल, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन (Vehicle registration) और उससे जुड़े दस्तावेज में पता बदलने में Aadhaar का इस्तेमाल होगा.
बता दें कि रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के कहने पर ये बदलाव हुए हैं. इसके पीछे मकसद DL और कार रजिस्ट्रेशन में फर्जी पते का दस्तावेज लगाने से रोकना है. अब लोग घर बैठे ही अपना काम करा सकेंगे. अगर कोई ऑनलाइन सेवाएं लेना चाहता है तो Aadhaar ऑथेंटिकेशन से काम बन जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण रोड मिनिस्ट्री ने एक और बड़ी राहत दी थी. मिनिस्ट्री ने ड्राइविंग लाइसेंस और मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता अवधि बढ़ा दी है. मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का परमिट और रजिस्ट्रेशन समेत अन्य दस्तावेजों की वैधता इस साल 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई है.
Zee Business Live TV
05:41 PM IST