Diwali के दिन हैं नजदीक; कार का रखें कुछ इस तरह ख्याल नहीं तो आतिशबाजी में हो जाएगी बेकार
Diwali 2023 Car Safety Tips: दिवाली के दिन पटाखे या आतिशबाज़ी होती है तो इस दौरान कार या बाइक का खास ख्याल रखना जरूरी है. कार एक प्रीमियम और लग्जरी प्रोडक्ट है.
Diwali 2023 Car Safety Tips: हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार माने जाने वाली दिवाली के अब कुछ ही दिन बाकी है. दिवाली के दौरान पूजा-पाठ तो होता ही है लेकिन इसके अलावा जिस चीज़ का सबसे इंतजार किया जाता है, वो है आतिशबाज़ी. दिवाली के दिन पटाखें और आतिशबाज़ी का होना आम बात है. हालांकि देश के सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों को जलाने पर बैन लगा दिया है और ये बैन सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे देश में लगाया गया है. लेकिन अगर फिर भी दिवाली के दिन पटाखे या आतिशबाज़ी होती है तो इस दौरान कार या बाइक का खास ख्याल रखना जरूरी है. कार एक प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट का सामान माना जाता है, जिसका ख्याल रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर कार को कुछ हो जाए तो इसकी भरपाई महंगी पड़ सकती है. ऐसे में यहां हम कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसके जरिए कार या बाइक का ख्याल आसानी से रख सकते हैं.
सुरक्षित पार्किंग का ध्यान रखें
गाड़ी पार्क करने के लिए अगर आपके पास पूरी तरह से कवर्ड गैराज नहीं है तो कहीं सुरक्षित जगह पर अपनी कार को पार्क कर सकते हैं. गाड़ी को आतिशबाजी से बचाना इसलिए जरूरी है क्योंकि पटाखों की वजह से कार या बाइक को बहुत खतरा हो सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कार की खिड़की बंद रखें
अगर आप कार को ड्राइव कर रहे हैं और आसपास पटाखे बज रहे हैं तो ऐसे में कार की खिड़की को खास तौरपर बंद रखें. मामूली सी चिंगारी आपकी कार को बड़ा नुकसान करा सकती है. इसके अलावा कार की डिक्की को भी सावधानीपूर्वक बंद करें.
कार को कवर ना करें
अगर गाड़ी को गैराज में पार्क नहीं किया है और इस पर कवर ढकने की सोच रहे हैं तो ये भी एक बड़ी गलती हो सकती है. ये कवर धूल या गंदगी से बचाने के लिए होते हैं लेकिन आग या चिंगारी से नहीं. अगर कोई पटाखा या चिंगारी आपकी कार के कवर को जला सकती है, जिससे कार के पेंट के खराब होने की संभावना है.
आग लगने पर पानी ना डालें
अगर आपकी कार में किसी कारणवश आग लग गई है तो पानी ना डालें. आग हमेशा पेट्रोल या डीजल के लीक में ही लगेगी, ऐसे में पानी डालने से ये और भड़क सकती है. ऐसे में आग से बचने के लिए आप कार में मिट्टी या फायर एक्सटिंग्विशर से स्प्रे कर सकते हैं.
पटाखों जलाने वालों से सावधान
अगर आप कहीं जा रहे हैं और वहां आतिशबाज़ी हो रही है तो कार को संभल कर चलाएं. इस दौरान कार में म्यूजिक की वॉल्यूम कम रखें ताकि पटाखों की आवाज़ साफ तरीके से आए. इससे आप पटाखों का सही अंदाजा लगा सकते हैं.
10:42 AM IST