दिसंबर में कार खरीदने का अच्छा मौका, Nissan के इन मॉडल पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Nissan आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने हाल ही में अपने रेड वीकेंड कैंपेन को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस कैंपेन के तहत दिसंबर में Nissan और Datsun की कारों पर भारी छूट मिलेगी.
दिसंबर महीने में Nissan ग्राहकों को दे रही खास ऑफर. (Image Source: Reuters)
दिसंबर महीने में Nissan ग्राहकों को दे रही खास ऑफर. (Image Source: Reuters)
अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Nissan आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने हाल ही में अपने रेड वीकेंड कैंपेन को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस कैंपेन के तहत दिसंबर में Nissan और Datsun की कारों पर भारी छूट मिलेगी. तो अगर आप भी अब कार खरीदने जा रहे हैं तो आज जान लीजिए कि निसान और डैटसन की कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट
Nissan के मॉडल्स Kicks और Datsun के मॉडल Redi-Go, Go और Go Plus पर ग्राहकों को लगभग 1.15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इन कारों पर कंपनी की ओर से 40,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ-साथ 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इसके अलावा कॉरपोरेट टैक्स में भी 10,000 रुपए तक की छूट मिल रही है.
अधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें ऑफर
डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक कंपनी की अधिकारिक वेबासइट https://www.datsun.co.in/Offers.html पर विजिट कर सकते हैं. यह ऑफर ग्राहकों को किसी भी डीलरशिप मिल सकता है.
TRENDING NOW
कॉम्पिटीशन में लेना होगा भाग
इस ऑफर के अलावा कंपनी आपको 1 करोड़ रुपए जीतने का भी मौका दे रही है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहक को Nissan की किसी भी डीलरशीप में जाकर ब्रांडेड मर्चेंडाइज के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसका रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ग्राहकों को कंपनी की ओर से कराए जाने वाले कुछ कॉम्पिटीशन में भाग लेना होगा, जिसके दौरान ग्राहक के पास एक करोड़ रुपए जीतने का मौका है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिल रहे कई ऑफर
रेड वीकेंड के जरिए कंपनी ग्राहकों को सबसे बेहतरीन ऑफर दे रहा है. यह कंपनी की तरफ से नए साल के स्वागत के लिये एक नया तरीका है. इसके साथ ही 36 महीनों के लिये Nissan और Datsun के प्रोडक्ट्स पर 6.99 फीसदी के फर्स्ट टाइम बेस्ट फाइनेंस ऑफर मिल रहे हैं.
04:01 PM IST