Citroen C3 Aircross: लॉन्च हो गई देश की सबसे किफायती मिड साइज ऑटोमैटिक SUV, जान लीजिए कीमत
Citroen C3 Aircross Automatic Variant Launch: Citroen ने भारत में सबसे किफायती मिड साइज ऑटोमैटिक SUV Citroen C3 Aircross को लॉन्च कर दिया है.
Citroen C3 Aircross Automatic Variant Launch: फ्रांस की कार मेकर कंपनी Citroen ने भारत में सबसे किफायती मिड साइज ऑटोमैटिक SUV को लॉन्च कर दिया है. Citroen C3 Aircross के मैनुअल ट्रांसमिशन पहले से बाजार में थे, अब कंपनी ने इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है. Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट को 12,84,800 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.
Citroen C3 Aircross के खास फीचर्स
Citroen C3 Aircross एक 4.3 मीटर लंबी मिड साइज SUV है, जो कि 5+2 सीट ऑप्शन के साथ आती है. इसमें आपको 200 mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. Citroen C3 Aircross में 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.
The wait is over. Automatique is here to redefine what driving an automatic feels like.
— Citroën India (@CitroenIndia) January 29, 2024
Presenting the All-New C3 Aircross SUV Automatic.
Click here to book now: https://t.co/NIgcpI1dyU#C3AircrossSUV #ItsAutomatique pic.twitter.com/ewroa7OfRG
मैनुअल के मुकाबले ज्यादा पावर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट में मैनुअल के मुकाबले 15 न्यूटन मीटर से ज्यादा पावर बनती है. इसे 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 109 bhp हॉर्सपॉवर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कस्टमर्स को Citroen C3 Aircross में 17.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.
08:10 PM IST