Toyota Innova Crysta की बिक्री क्या बंद करेगी कंपनी! ऑफिशियल वेबसाइट की प्रोडक्ट लिस्ट से हुई गायब
Toyota Innova Crysta phaseout: 7 सीटर इनोवा क्रिस्टा कंपनी की भारत में सुपरहिट गाड़ियों में से एक रही है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने साल 2020 में इनोवा क्रिस्टा को 16.26 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया था.
Toyota Innova Crysta phaseout: टोयोटा किर्लोस्कर की बेहद पॉपुलर एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) की बिक्री क्या आगे नहीं होगी? कंपनी ने हाल में इसको लेकर कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं. इस बात की चर्चा तब शुरू हुई जब टोयोटा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स की लिस्ट में से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को हटा दिया. कंपनी ने ऐसा इनोवा की लेटेस्ट हाइब्रिड एडिशन टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड (Toyota Innova HYCROSS hybrid) पर से पर्दा उठने के बाद किया है. माना जा रहा है कि कंपनी इनोवा क्रिस्टा की जगह अब हाइब्रिड एडिशन को ही प्रमोट करेगी.
2020 में इनोवा क्रिस्टा लॉन्च हुई थी
7 सीटर इनोवा क्रिस्टा कंपनी की भारत में सुपरहिट गाड़ियों में से एक रही है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने साल 2020 में इनोवा क्रिस्टा को 16.26 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया था. क्रिस्टा में BS6 2.4-लीटर का डीज़ल इंजन है, जो 148bhp का मैक्सिमम पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा, यह 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध, जो 164bhp का पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
क्रिस्टा की बिक्री
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) की बिक्री बीते सितंबर 2022 में 7282 यूनिट रही थी, लेकिन अक्टूबर 2022 में यही बिक्री घटकर 3739 यूनिट रही गई. इससे पहले मई 2022 में तो सिर्फ 2737 यूनिट इनोवा क्रिस्टा की बिक्री हुई थी. टोयोटा की इनोवा (Toyota Innova) मॉडल बेहद लोकप्रिय रही. बाद में इसकी राह पर महिंद्रा ने भी मिलती-जुलती गाड़ी महिंद्रा मराजो उतार दी थी. हालांकि वह गाड़ी मार्केट में बहुत ज्यादा सफल नहीं रही.
Toyota Innova HYCROSS hybrid लेगी जगह!
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चर्चा है कि कंपनी टोयोटो क्रिस्टा इनोवा की जगह अब टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड (Toyota Innova HYCROSS hybrid) ले लेगी. कंपनी ने इस गाड़ी से हाल ही में पर्दा उठाया है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत ऑफिशियली अनाउंस नहीं की है. नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार में TNGA 2.0 लीटर क्षमता का इंजन लगा है जो 5th जेनरेशन HEV system से लैस है. नई इनोवा हाईक्रॉस कार 9.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:14 AM IST