अब Mercedes की कारों में आपसे बातें करेगा ChatGPT, जानिए इसके लिए कंपनी का क्या है प्लान
आज के वक्त में हर चीज स्मार्ट होती जा रही है. इसी बीच गुरुवार को मर्सिडीज़ बेन्ज (Mercedes Benz) ने घोषणा की है कि वह अपनी कारों में चैटजीपीटी (ChatGPT) ला रहा है.
आज के वक्त में हर चीज स्मार्ट होती जा रही है. स्मार्ट टीवी, टचस्क्रीन फ्रिज, इंटरनेट कनेक्टेड स्मार्ट टॉयलेट और स्मार्टफोन तो हर दिन और ज्यादा स्मार्ट होते जा रहे हैं. और अब तेजी से बदलते इस दौर में हर बिजनेस अपने प्रोडक्ट को आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (Artificial-Intelligence) का इस्तेमाल शुरू करने की कोशिशों में लगा है. तमाम कारों में भी एआई (AI) का इस्तेमाल शुरू हो गया है. इसी बीच गुरुवार को मर्सिडीज़ बेन्ज (Mercedes Benz) ने घोषणा की है कि वह अपनी कारों में चैटजीपीटी (ChatGPT) ला रहा है.
9 लाख लोगों को बीटा प्रोग्राम में शामिल होने का मौका
शुक्रवार से ही अमेरिका में करीब 9 लाख मर्सिडीज ड्राइवर्स को इसके बीटा प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिलना शुरू हो गया है. वह सिर्फ एक सॉफ्टवेयर अपडेट से अपनी कार में चैपजीपीटी इंस्टॉल कर पा रहे हैं. कंपनी ने बताया है कि उसकी कारों में Hey Mercedes कहने पर चैटजीपीटी रिप्लाई करेगा और उसे कोई भी कमांड दे सकते हैं. कंपनी के अनुसार चैटजीपीटी आपसे पूरी-पूरी बातें भी करेगा.
आपसे बातें करेगा चैटजीपीटी
तो अगर आप ट्रैफिक में बोर हो रहे हैं और आपको किसी से बात करने का मन है, तो चैटजीपीटी आपसे बात करेगा. जल्द ही आप चैटजीपीटी से कई बातें पूछ सकेंगे जैसे जिंदगी का मतलब क्या है या कोई दूसरी बात भी कर सकेंगे. जल्द ही चैट जीपीटी के वॉइस असिस्टेंट की मदद से आप अपने डेस्टिनेशन के बारे में जानकारियां पूछ सकेंगे. साथ ही कोई नई डिनर रेसिपी सजेस्ट करने के लिए भी कह सकते हैं. ये सब आप गाड़ी के स्टीयरिंग से अपना हाथ और सड़क से अपना ध्यान हटाए बगैर ही कर सकेंगे. यह प्रोग्राम सिर्फ मर्सिडीज की कारों में ही नहीं, बल्कि मर्सिडीज-बेन्ज के ऐप में भी उपलब्ध होगा.
मर्सिडीज में चैटजीपीटी हिट होगा या फ्लॉप?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
खैर, कारों में वॉइस असिस्टेंट या तो हिट रहते हैं या फ्लॉप साबित होते हैं. कई बार बिना इन पर कुछ टाइप करने की मेहनत के ही ये शानदार जवाब देते हैं तो कई बार आसान सा सवाल इनकी समझ नहीं आता है. मर्सिडीज-बेन्ज के सॉफ्टवेयर को लेकर अभी तक तो सकारात्मक अनुभव देखने को मिले हैं और हो सकता है कि चैटजीपीटी इसे और बेहतर बना दे. जनरल मोटर्स भी अपनी कारों में चैटजीपीटी वॉइस असिस्टेंट इंस्टॉल करने पर विचार कर रही है.
08:53 AM IST