Pravaig ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी Defy, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू, फुल चार्ज में चलेगी 500 KM
Pravaig Defy EV: Pravaig ने दो मॉडल प्रवेग डेफी (Pravaig Defy) और प्रवेग वीर (Pravaig Veer) लॉन्च किए. Defy को आम लोगों के लिए बनाया गया है. जबकि Veer को सेना, सफारी, जंगल जैसे सेवा के लिए. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 39.50 लाख रुपये हैं.
मात्र 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी तक रफ्तार पकड़ने में सक्षम.
मात्र 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी तक रफ्तार पकड़ने में सक्षम.
Pravaig Defy EV: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electriv Vehicles) कंपनी प्रवेग डायनेमिक (Pravaig Dynamics) ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया. Pravaig ने दो मॉडल प्रवेग डेफी (Pravaig Defy) और प्रवेग वीर (Pravaig Veer) लॉन्च किए. Defy को आम लोगों के लिए बनाया गया है. जबकि Veer को सेना, सफारी, जंगल जैसे सेवा के लिए. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 39.50 लाख रुपये हैं.
51 हजार में करें Pravaig Defy EV की बुकिंग
Pravaig के सीईओ सिद्धार्थ बागरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बुकिंग चालू हो गई है. डक्शन अगले साल के मध्य से शुरू होगा. इसकी बुकिंग 51,000 रुपये में की जा सकती है. अभी 9 महीने की वेटिंग है.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने Fixed Deposit की ब्याज दरों में किया बदलाव, नई दरें आज से लागू, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
80% चार्जिंग सिर्फ 30 मिनट में
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Pravaig DEFY इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4.96 मीटर है. डुअल मोटर के साथ फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है. 80% चार्जिंग सिर्फ 30 मिनट में हो जाएगी.
फुल चार्ज में 500 किमी से अधिक रेंज
बैटरी की लाइफ 2.50 लाख किलोमीटर है. यह सिंगल चार्ज में 500 किमी से अधिक चलेगी. मात्र 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी तक रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Pravaig DEFY के फीचर्स
प्रवेग डेफी केबिन में शानदार प्लेन डैशबोर्ड दिए गए हैं. एडवांस बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डेविएलेट ऑडियो सिस्टम, एक एयर प्यूरीफायर, USB चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग, साथ ही पीछे बैठे यात्रियों के लिए एक अलग से टचस्क्रीन दी गई है.
इसमें शार्प LED हेडलैम्प्स, स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स, बड़ा रूफ माउंटेड स्पॉइलर है. ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स, आरामदायक सफर के लिए 1,215 एमएम का लेगरूम और 1,050 एमएम का हेडरूम, 234mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है.
पावर
90.2 kWh की बैटरी पैक, 402 बीएचपी की पॉवर और 620 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी के सीईओ ने कहा, 3400 पिन कोड पर सर्विस स्टेशन, आगे और नेटवर्क बढ़ा रहे हैं. देशभर में चार्जिंग नेटवर्क तेजी से बना रहे हैं. रोजाना 100 स्टेशन जोड़ रहे हैं. सभी स्टोर किया गया डाटा पूरी तरह सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: शुरू करें ये प्रॉफिटेबल बिजनेस, हर महीने कमाएं ₹1 लाख से ज्यादा, जानिए पूरी डीटेल्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:53 PM IST