Maruti Suzuki ने 17,362 कारें बुलाईं वापस, ये खराबी करेगी दूर, क्या आपकी भी कार इस तारीख के बीच की है बनी?
Maruti Suzuki recall cars: एयरबैग कंट्रोलर में संभावित फॉल्ट है जिसको कंपनी ठीक करेगी. कस्टमर्स को ऑथोराइज्ड वर्कशॉप से जल्द संदेश भेजा जाएगा.
Maruti Suzuki recall cars: देश की सबसे बड़ी कार मैनुफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को 17,362 कारों को रिकॉल किया है. इनमें कंपनी के मॉडल-ऑल्टो के10 (Alto K10), एस-प्रेसो (S-Presso), ईको, ब्रेजा (Brezza), बलेनो (Baleno) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) कारें शामिल हैं. कंपनी की तरफ से एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी गई है कि एयरबैग कंट्रोलर में संभावित फॉल्ट है जिसको कंपनी ठीक करेगी. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, ऐसी कारों की मैनुफैक्चरिंग 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच हुआ है.
Maruti Suzuki ने दी कार न चलाने की सलाह
खबर के मुताबिक, कंपनी (Maruti Suzuki)ने एक बयान में कहा कि इन कारों में जरूरी होने पर एयरबैग कंट्रोलर का निरीक्षण करने और बदलने के लिए रिकॉल किया जा रहा है. यह संदेह है कि प्रभावित हिस्से में संभावित फॉल्ट है, जिसके परिणाम स्वरूप गाड़ी की दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग (Airbags) और सीट बेल्ट प्रिटेंशनर्स (seat belt pretensioners) की गैर-तैनाती हो सकती है.
कंपनी ने यह भी कहा कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, संदिग्ध वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जब तक प्रभावित हिस्से को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक कार न चलाएं या इसका इस्तेमाल न करें. कंपनी की तरफ से वापस बुलाई गई कारों (Maruti Suzuki recall cars) के ऐसे कस्टमर्स को ऑथोराइज्ड वर्कशॉप से जल्द संदेश भेजा जाएगा.
फॉल्ट को फ्री में ठीक करेगी कंपनी
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बयान में कहा है कि कार में मौजूद फॉल्ट (Maruti Suzuki recall cars) को फ्री में ठीक करेगी. इसके लिए कस्टमर्स को किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करना है. मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी सभी कारों की कीमतों में करीब 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. पिछले साल दिसंबर में, कंपनी ने कहा था कि वह बढ़ती लागत के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी और अप्रैल 2023 से लागू सख्त उत्सर्जन मानदंडों के मुताबिक मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए प्रावधान करेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:15 AM IST