Maruti Suzuki ने वापस बुलाई 87,599 गाड़ियां, इन तकनीकी के चलते आ रही है खराबी- आज से शुरू हुआ प्रोसेस
Maruti suzuki recalls cars: गाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कंपनी ने भेजे कार मालिकों को मैसेज. ध्यान दें, कहीं आपकी गाड़ी में तो दिक्कत नहीं.
Maruti suzuki recalls cars: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि ने 87,599 गाड़ियों को वापस बुलाया है. इनमें S-PRESSO, EECO की गाड़ियां शामिल हैं. ये सभी गाड़ियां 5 जुलाई 2021- 15 फरवरी 2023 के बीच की गाड़ियां है, जो वापस बुलाई जा रही है. कंपनी के मुताबिक, व्हीकल के स्टीयरिंग पार्ट में कोई प्रॉब्लम आई है. गाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कंपनी कार के मालिकों को मैसेज भेज रही है. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.
बता दें, कंपनी को ऐसा अंदेशा हुआ कि गाड़ियों के स्टीयरिंग टाई रॉड में कुछ दिक्कतें आई है. ऐसे में हो सकता है कि ये टूट सकते हैं या फिर इससे कुछ नुकसान पहुंच सकता है. इसी कारण कंपनी 87,599 गाड़ियों को वापस बुला रही है. इनमें S-PRESSO, EECO की गाड़ियां शामिल हैं.
कार ओनर्स को कंपनी भेजेगी मैसेज
जिन कार ग्राहकों की गाड़ियों में खराबी देखी गई है, उन्हें Maruti Suzuki कॉल/मैसेज करके बुलाएगी. बता दें, इस वर्कशॉप में गाड़ियों में जितनी भी खराबी आई है, उसे बिल्कुल फ्री में ठीक किया जाएगा.
कब से शुरू होगा Recall प्रोसेस
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें, कंपनी ने आज से यानि 24 जुलाई, 2023 की 6:30 से गाड़ियों को बुलाना शुरू कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:44 PM IST