Mahindra XUV400 EV की बुकिंग आज से शुरू, ₹21000 देकर कर सकते हैं बुक, जानिए कार कब पहुंचेगी घर
Mahindra XUV400 EV: महिंद्रा इलेक्ट्रि एक्सयूवी 400 की बुकिंग आज से शुरू हो गई. अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो नजदिकी डीलर या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर 21000 रुपए जमा कर बुक कर सकते हैं. देश के 34 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है.
Mahindra XUV400 EV: महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक व्हीकल Mahindra XUV400 EV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. 21 हजार रुपए के बुकिंग अमाउंट से इस शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल को आप घर ला सकते हैं. बुकिंग की सेवा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://booking.mahindra.com पर उपलब्ध है. इसके अलावा नजदिकी डीलरशिप पर जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं. इस कार की कीमत 15.99 लाख से शुरू हो रही है. यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है. इस कीमत में शुरुआती 5000 कस्टमर्स को यह शानदार एसयूवी मिलेगी. कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है.
मार्च 2023 से शुरू होगी डिलिवरी
कंपनी ने Mahindra XUV400 EV को चरणवार तरीके से लॉन्च करने का फैसला किया है. पहले चरण में देश के 34 अलग-अलग शहरों में दोनों वेरिएंट उपलब्ध होगा. सितंबर 2022 में कंपनी ने इस कार को पहली बार सामने लाया था. मार्च 2023 से इसकी डिलिवरी शुरू होगी.
Mahindra XUV400 EV दो वेरिएंट में उपलब्ध है
Mahindra XUV 400 EV के दो वेरिएंट का नाम 'EL' और 'EC' रखा गया है. Mahindra XUV 400 EL वेरिएंट की डिलिवरी मार्च में शुरू होगी, जबकि 'EC' वेरिएंट की डिलिवरी दिवाली 2023 से शुरू होगी. ईसी वेरिएंट में 34.5 kWh की बैटरी होगी, जिसका रेंज 375 किलोमीटर है. इसमें 3.3 kW और 7.2 kW का चार्जिंग ऑप्शन होगा. इसके दो मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख और 16.49 लाख है.
XUV400 EL का रेंज 456 माइल होगा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Mahindra XUV 400 EV 'EL' की एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है. इसमें 39.4 kWh की बैटरी होगी जिसका रेंज 456 माइल होगा और चार्जर 7.2 kW का होगा. सेमीकंडक्टर क्राइसिस को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कहा कि पहले साल में Mhindra XUV400 EV के 20 हजार यूनिट की डिलिवरी की जाएगी.
5 कलर में महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी को लॉन्च किया गया है
Mahindra XUV 400 EV को पांच कलर में लॉन्च किया गया है. ये कलर आर्टिकल ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू है. Mahindra XUV400 EL में 39.4 kWh की बैटरी है, जबकि XUV400 EC में 34.5 kWh की बैटरी है. 3 साल के लिए स्टैंडर्ड वारंटी होगी. उसके बाद एडिशनल वारंटी 1.6 लाख किलोमीटर और 8 साल के लिए होगी. एडिशनल वारंटी बैटरी और मोटर के लिए होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:04 PM IST