Mahindra THAR की नई रेंज ने दी मार्केट में दस्तक, कम कीमत में खासतौर पर किया पेश, जानें कितने में ला सकेंगे घर
Mahindra THAR New Range: नई रेंज वाली थार (Mahindra THAR New Range 2023) को जिस इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया गया है, वह कीमत शुरुआकी 10 हजार यूनिट की बुकिंग पर ही लागू होगी.
Mahindra THAR New Range: महिंद्रा ने आज थार (Mahindra THAR) की नई रेंज पेश की. महिंद्रा थार (नई रेंज) की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस सेगमेंट की एसयूवी खरीदारों के लिए कम बजट में शानदार गाड़ी का ऑप्शन मिल गया है. कंपनी का मानना है कि थार की नई रेंज (Mahindra THAR New Range) लाइफस्टाइल में नए उत्साही लोगों को जोड़ने के लिए रोमांच को और बढ़ाएगी.
इंजन कितना है दमदार
Mahindra THAR की नई रेंज में थार 2WD में 1.5-लीटर डीजल इंजन लगा है. इसका इंजन 117hp का मैक्सिमम पावर देता है और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. ध्यान रहे, अगर आपको डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मॉडल चाहिए तो थार 4X4 मॉडल लेना होगी. इसमें एक और इंजन ऑप्शन है जिसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इसका (Mahindra THAR) इंजन 152hp का मैक्सिमम पावर देता है और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं.
कीमत और कलर्स
नई रेंज वाली थार (Mahindra THAR 2023) दो कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट में पेश किए गए हैं. इसे दो इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल में पेश किया है. टर्बो पेट्रोल की कीमत 13.49 लाख रुपये रखी गई है. यह AX (O) और LX ट्रिम्स में उपलब्ध है. Mahindra Thar के 4X4 मॉडल की क्षमताओं को और मजबूत किया गया है. अब इसमें एडवांस इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल शामिल किया गया है.
बुकिंग को समझ लीजिए
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
नई रेंज वाली थार (Mahindra THAR New Range 2023) को जिस इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया गया है, वह कीमत शुरुआकी 10 हजार यूनिट की बुकिंग पर ही लागू होगी. नई रेंज वाली महिंद्रा थार की डिलीवरी 14 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:31 PM IST