Kaam ki Baat: अपनी कार बेचने जा रहे हैं तो पहले FASTag से जुड़ा ये नियम समझ लें, नहीं तो चक्कर में पड़ जाएंगे
Kaam ki Baat: गाड़ी बेचने से पहले फास्टैग से जुड़ा ये नियम जरूर पता होना चाहिए. अगर फास्टैग के साथ लापरवाही की तो आगे चलकर बड़ी परेशानी हो सकती है.
Kaam ki Baat: टोल-प्लाजा पर लंबी लाइनों से बचने और समय की बर्बादी को कम करने के लिए फास्टैग (FASTag) की शुरुआत की गई थी. इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाने लगा ताकि लोगों को टोल पर लंबी लाइनों से छूट मिले और वहां जाम भी कम लगे. बता दें कि FASTag का स्टिकर आपकी गाड़ी पर एक विशेष जगह पर लगाया जाता है और वो ऐसी जगह होती है, जहां से टोल का पैसा खुद कट जाता है. इसके लिए आपको अपनी गाड़ी की खिड़की नीचे करके पैसे नहीं देने होते. ये एक डिजिटल पेमेंट सुविधा है, जिसकी मदद से टोल प्लाजा पर टोल की पेमेंट होती है और पेमेंट के लिए FASTag का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अगर किसी ने अपनी गाड़ी बेच दी और फास्टैग ना डिएक्टिव कराया हो तो परेशानी हो सकती है. आइए जानते हैं कि फास्टैग को कैसे डिएक्टिवेट कर सकते हैं.
क्यों जरूरी है FASTag बंद करवाना?
FASTag को ऑथेराइज्ड इशूअर या पार्टिसिपेट करने वाले बैंकों से खरीदा जा सकता है. अपनी कार बेचने का मतलब है कि नया खरीदार आपके FASTag के सभी बेनेफिट्स ले सकता है. इसलिए कार बेचने से पहले ही FASTag अकाउंट को बंद कर देना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नया खरीदार फास्टैग के लिए नहीं कर पाएगा अप्लाई
इसके अलावा आपकी कार का नया खरीदार आपके FASTag का फायदा उठा सकता है और पेमेंट भी कर सकता है, जो आपके अकाउंट से कट जाएगा. वहीं जब तक आप अपना FASTag अकाउंट बंद नहीं करेंगे, तब तक आपकी कार का नया मालिक नए FASTag के लिए अप्लाई नहीं कर पाएगा.
FASTag अकाउंट कैसे बंद करें?
भारत सरकार का हेल्पलाइन नंबर है 1033, जिस पर कॉल करके आप FASTag से जुड़ी सभी शिकायतों का समाधान कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.
- NHAI (IHMCL) - 1033 पर कॉल करें. यहां FASTag बंद करने की प्रोसेस को बताया जाएगा.
- ICICI Bank - 18002100104 पर कॉल करें और यहां से आपको अकाउंट बंद करने की पूरी प्रोसेस बताई जाएगी.
- PayTm - 18001204210 पर कॉल कर अकाउंट को बंद कर सकते हैं.
- Axis Bank - 18004198585 पर कॉल कर अकाउंट बंद करवा सकते हैं.
- HDFC Bank - 18001201243 पर कॉल करें और अकाउंट बंद करने की प्रोसेस को जानें
- Airtel Payments Bank - अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए 8800688006 नंबर पर कॉल करें
03:27 PM IST