Honda की कारें होंगी महंगी, 1 सितंबर से बढ़ जाएगी Citi, Amaze की कीमतें
Honda Car Price Hike: होंडा कार्स इंडिया भारत में सिटी और अमेज की बिक्री कर रही है. कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 7.05 लाख से शुरू है.
Honda Car Price Hike: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अगले महीने से अपने कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि बढ़ती लागत के चलते कम करने के लिए अगले महीने से दमा बढ़ाने का फैसला किया है. कार मैन्युफैक्चरर होंडा इस समय भारतीय बाजार में दो मॉडल - सिटी और अमेज (City, Amaze) बेचती है.
होंडा कार्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) कुणाल बहल ने कहा, ''कंपनी जितना संभव हो सकता है, बढ़ी हुई लागत का वहन कर रही है. हालांकि, बढ़ती लागत के कुछ असर थोड़ा कम कम करने के लिए सितंबर से सिटी और अमेज की कीमतों को बदलाव करेंगे.'' उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल यह फैसला कर रही है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाए.
Honda के दो मॉडल की कीमत
होंडा कार्स इंडिया भारत में सिटी और अमेज की बिक्री कर रही है. कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 7.05 लाख से शुरू है. जबकि मिड-साइज सेडान सिटी की शुरुआती कीमत 11.57 लाख और City e:HEV (hybrid) की 18.89 लाख (एक्सशोरूम) से शुरू है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें