Car Wash Tips: पैसा बचाने के लिए घर पर करते हैं कार वॉश? न करें ये 6 गलतियां
Car Washing Tips At Home: कई लोग अपनी कार को बाहर की सर्विस का इस्तेमाल करके धूलवाते हैं तो कई लोग घर पर ही कार को धोना पसंद करते हैं. लेकिन कार को घर पर धोना आसान काम नहीं है. कई बार कुछ गलतियों की वजह से आपकी महंगी और कीमती कार को नुकसान हो सकता है.
घर पर कैसे कार को धोएं और ना करें ये गलतियां
घर पर कैसे कार को धोएं और ना करें ये गलतियां
Car Washing Tips At Home: आज के जमाने में कार खरीदना लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत बन चुका है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब देश की दिग्गज कंपनियों ने आम लोगों की सहूलियत और बजट के हिसाब से बढ़िया फीचर्स से लैस कार को लॉन्च करना शुरू कर दिया है. कार खरीदना असबको पसंद है लेकिन कार के साथ कई सारे काम भी जुड़ जाते हैं. जैसे- कार का मेंटेनेंस और कार की सफाई. कार की सफाई एक बड़ा काम है, क्योंकि धूल-मिट्टी में कार एकदम गंदी हो जाती है और गंदी कार को बाहर ले जाना सामान्य तौर पर अच्छा नहीं लगता है. कई लोग अपनी कार को बाहर की सर्विस का इस्तेमाल करके धूलवाते हैं तो कई लोग घर पर ही कार को धोना पसंद करते हैं. लेकिन कार को घर पर धोना आसान काम नहीं है. कई बार कुछ गलतियों की वजह से आपकी महंगी और कीमती कार को नुकसान हो सकता है. ऐसे में कार को अगर घर पर धो रहे हैं तो किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, यहां जानिए.
डिटर्जेंट या वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल
ये सलाह दी जाती है कि घर पर अपनी कार को धोने के लिए वॉशिंग पाउडर या डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे कार के महंगे पेट को नुकसान पहुंच सकता है और पेंट खराब हो सकता है. कार को घर पर साफ करने के लिए बाजार में खास तरह के शैंपू उपलब्ध हैं और इन शैंपू का इस्तेमाल करके आप अपनी कार को धो सकते हैं.
डायरेक्ट सनलाइन में ना धोएं कार
कई बार लोग अपनी कार को डायरेक्ट सनलाइट में धोना पसंद करते हैं लेकिन ये प्रैक्टिस गलत है. डायरेक्ट सनलाइट में कार को धोने से लोगों को लगता है कि कार धूलते-धूलते सूखने भी लगेगी लेकिन इससे होता उल्टा है. इससे कार का पेंट खराब हो जाता है और कार की चमक भी खत्म हो सकती है. ऐसे में कार को शाम को या सुबह या किसी शेड के नीचे धोना चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter का सामने आया फर्स्ट लुक, एंट्री लेवल SUV सेगमेंट में मचा सकती है धमाल, देखें तस्वीर
रेशेदार और सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल
अगर कार को घर में धो रहे हैं तो कभी भी पुराने तौलिए या टी-शर्ट से अपनी कार को ना धोएं. इससे भी कार की चमक पर असर पड़ता है और कार पर स्क्रैच पड़ सकते हैं. ऐसे में कार को साफ करने के लिए हमेशा सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा अगर कार पर धूल है तो सूखे कपड़े का इस्तेमाल तो बिल्कुल ना करें. अगर कार पर धूल है तो पहले पानी डालकर धूल हटाएं और उसके बाद कपड़े से कार को साफ करें.
एक ही बाल्टी में साबुन और पानी
आमतौर पर लोग ये गलती सबसे ज्यादा करते हैं. एक ही बाल्टी में पानी और साबुन को रखते हैं. ऐसा ना करके लोगों को एक बाल्टी में साबुन और दूसरी बाल्टी में साफ पानी रखना चाहिए. इससे कार को साफ करने के बाद साबुन या सर्फ के दाग नहीं रह जाएंगे और गाड़ी की चमक भी बढ़ जाएगी. वहीं पानी से साफ करने के बाद अपनी कार को नर्म कपड़े से जरूर साफ करें.
ये भी पढ़ें: खरीदनी है क्रूज़र और बजट है ₹2 लाख से कम, Royal Enfield से लेकर Yezdi तक में मिल रहे हैं ये बेहतरीन ऑप्शन
सही ऑर्डर में गाड़ी को करें साफ
अगर आप कार को घर पर धो रहे हैं तो कार को सही ऑर्डर में धोना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले कार के टायर और फिर बॉडी को साफ किया जाना चाहिए. इससे फायदा ये होगा कि अगर कार के टायर कोई कीचड़ लगी है तो बाद में उड़कर कार की बॉडी पर नहीं लगेगी.
ना करें केमिकल का इस्तेमाल
कई बार देखा गया है कि लोग अपनी कार को चमकाने के लिए अलग से केमिकल का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि ये कार के लिए नुकसानदायक हो सकता है. कार को साफ करने के लिए आप पानी, शैंपू और माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:09 PM IST