जल्दी गंदी हो जाती है कार? घर पर ही इन टिप्स से कर सकते हैं साफ, जानें कौन-सी गलती नहीं करनी
Car Wash Tips At Home: हफ्ते में 2-3 बार कार को साफ करवाने के लिए हर बार कार सेंटर पर ले जाना आसान नहीं है. ऐसी स्थिति में घर पर भी अपनी कार को साफ करवा सकते हैं.
Car Wash Tips At Home: कार खरीदने के बाद कार को साफ-सुथरा घर के बाहर खड़ी करना एक बड़ा टास्क हो जाता है. अब गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है. गर्मी से पहले पतझड़ का मौसम आएगा और उस दौरान धूल-मिट्टी के उड़ने की काफी संभावनाएं रहती हैं. ऐसे में घर के बाहर खड़ी कार का खास ध्यान रखना जरूरी है. कार के बाहर खड़ी कार पर कई बार मिट्टी या धूल के कण इतने चिपक जाते हैं कि हफ्ते में 2-3 बार कार को साफ करवावने की जरूरत महसूस होती है. हफ्ते में 2-3 बार कार को साफ करवाने के लिए हर बार कार सेंटर पर ले जाना आसान नहीं है. ऐसी स्थिति में घर पर भी अपनी कार को साफ करवा सकते हैं. घर पर रहकर भी कार को आसानी से साफ किया जा सकता है. हालांकि ये जानना जरूरी है कि कार को साफ करवाते वक्त क्या नहीं करना चाहिए. नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही कार को आसानी से साफ कर कर सकते हैं.
कार शैम्पू का इस्तेमाल
कार को धोने के लिए घर के साबून का इस्तेमाल ना करके कार शैम्पू का इस्तेमाल करना ज्यादा सही रहेगा. कार शैम्पू की मदद से कार की सफाई आसानी और सुंदर तरीके से हो जाएगी. बता दें कि कार शैम्पू का इस्तेमाल करने पर ना तो कार का पेंट खराब होता है और ना ही दूसरे तरह का कोई नुकसान होता है.
सही कपड़े का करें उपयोग
अगर कार को घर में धो रहे हैं तो कभी भी पुराने तौलिए या टी-शर्ट से अपनी कार को ना धोएं. इससे भी कार की चमक पर असर पड़ता है और कार पर स्क्रैच पड़ सकते हैं. ऐसे में कार को साफ करने के लिए हमेशा सॉफ्ट कपड़े का
पॉलिश का जरूर करें इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि घर पर ही कार को धोने के बाद कार को सूखने के लिए छोड़ दें. जब कार पूरी तरह से सूख जाए तो उस पर अच्छी क्वालिटी के पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं. पॉलिश का इस्तेमाल करने पर कार के पेंट की सतह को एक सुरक्षित लेयर मिल जाती है.
ना करें केमिकल का इस्तेमाल
कई बार देखा गया है कि लोग अपनी कार को चमकाने के लिए अलग से केमिकल का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि ये कार के लिए नुकसानदायक हो सकता है. कार को साफ करने के लिए आप पानी, शैंपू और माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.
04:41 PM IST