एक कार बेची तो शोरूम के मालिक को हुआ कितना फायदा? कार की असल कीमत होती है कम, मिलता है इतना मार्जिन
Car Showroom Owner Earning: क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि किसी शोरूम के मालिक को एक कार पर कितना फायदा मिलता है. क्या आप जानते हैं कि किसी शोरूम का मालिक एक कार के बिकने पर कितना मुनाफा कमाता है.
एक कार बेचने पर शोरूम के मालिक को होता है कितना फायदा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक कार बेचने पर शोरूम के मालिक को होता है कितना फायदा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Car Showroom Owner Earning: जब आप कोई कार खरीदते हैं या खरीदने का प्लान करते हैं तो अलग-अलग शोरूम पर जाकर कार की कीमत पता करके आते हैं. कार की कीमत अलग-अलग शोरूम पर अलग-अलग हो सकती है. हालांकि ये अलग-अलग शहरों के शोरूम पर निर्भर करती है. किसी कार की कीमत दिल्ली के शोरूम पर अलग हो सकती है और मुंबई, बंगलुरू या किसी दूसरे शहर के शोरूम पर अलग हो सकती है. लेकिन क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि किसी शोरूम के मालिक को एक कार पर कितना फायदा मिलता है. क्या आप जानते हैं कि किसी शोरूम का मालिक एक कार के बिकने पर कितना मुनाफा कमाता है. अगर नहीं, तो इस खबर को पढ़कर जान सकते हैं.
कार की असल कीमत होती है कम
बता दें कि जब आप कोई सामान किसी दुकान से खरीदते हैं तो उसकी असली कीमत बहुत कम होती है. वो कीमत ज्यादा तब हो जाती है और रिटेलर उसमें अपनी लागत को जोड़ देता है. ठीक ऐसे ही किसी कार की असल कीमत कम होती है लेकिन एक्स-शोरूम कीमत हमेशा ज्यादा होती है. कोई भी कार जब ऑन रोड खरीदी जाती है तो उसकी कीमत ज्यादा हो जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शोरूम मालिक को मिलता है कितना मार्जिन
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (FADA) की ओर से कराए गए एक सर्वे के मुताबिक, भारत में डीलर का मार्जिन दूसरे देशों के मुकाबले कम होता है. भारत में शोरूम के जो डीलर हैं, उन्हें किसी एक कार पर 5 फीसदी से भी कम का मार्जिन मिलता है.
एक कार के बिकने पर डीलर को करीब 5 फीसदी का फायदा होता है. बता दें कि ये मार्जिन एक्स-शोरूम की कीमत पर होता है. FADA के सर्वे के मुताबिक, एक डीलर को 2.9 फीसदी से लेकर 7.49 फीसदी तक का मार्जिन मिलता है. हालांकि ये कंपनी और कार के सेगमेंट या रीजन पर भी निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें: Maruti के नए मॉडल SUV मार्केट में बढ़ाएंगे दबदबा, टाटा-महिंद्रा की कारों से होगा मुकाबला
ये कंपनियां देती हैं सबसे ज्यादा मार्जिन
FADA की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में मारुति और एमजी मोटर्स (MG Motors) की ओर से डीलर्स को सबसे ज्यादा मार्जिन दिया जाता है. इन दोनों कंपनियों की ओर से 5 या फिर उससे ज्यादा का मार्जिन दिया जाता है. हालांकि दूसरी कंपनियां का मार्जिन इसकी तुलना में कम होता है.
टैक्स लगने के बाद महंगी होती है कार
जब कंज्यूमर किसी शोरूम से कार को खरीदता है तो उसको रोड टैक्स, GST समेत कई दूसरे तरह के टैक्स देने पड़ते हैं. ये टैक्स भी हर सेगमेंट की कार के लिए अलग-अलग हो सकते हैं. 1500CC से कम वाली कार में 28 फीसदी GST और 17 फीसदी सेस दिया जाता है. इसके अलावा रोड टैक्स भी दिया जाता है. इस तरह किसी कार पर कुल मिलाकर टैक्स काफी ज्यादा लगता है, जिसकी वजह से कार की कीमत शोरूम में महंगी हो जाती है.
05:13 PM IST