लंबे समय तक के लिए Car Park करने का है प्लान! पहले जरूर कर लें ये 4 काम; नहीं तो खड़े-खड़े हो जाएगी खराब
Car Maintenance Tips: किसी को लंबे समय के लिए कहीं बाहर जाना हो या फिर किसी को गाड़ी चलाने में परेशानी आ रही हो. लेकिन लंबे समय तक कार को पार्क करने से पहले कुछ जरूरी टिप्स जरूर अपना लेने चाहिए.
Car Maintenance Tips: आज के समय में हर किसी के पास कार है. कार अब लोगों के लिए लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत बन चुकी है. ऐसे में कार खरीदना लगभग सभी के लिए जरूरी हो गया है. इसकी वजह से सड़क पर जाम भी बढ़ने लगा है. कई बार देखने को मिलता है कि किसी कारणवश आप अपनी कार को पार्क कर देते हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. हो सकता है किसी को लंबे समय के लिए कहीं बाहर जाना हो या फिर किसी को गाड़ी चलाने में परेशानी आ रही हो. लेकिन लंबे समय तक कार को पार्क करने से पहले कुछ जरूरी टिप्स जरूर अपना लेने चाहिए. इससे कार को लंबे समय के बाद चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और कार में किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी. अगर आप भी अपनी कार को लंबे समय के लिए पार्क करने की सोच रहे हैं तो पहले ये 4 काम जरूर कर लें.
कार को लंबे समय के लिए पार्क करना ठीक?
दरअसल, कार हो या बाइक इन्हें लंबे समय तक पार्क करने की सलाह नहीं दी जाती है. अगर किसी वजह से अपनी कार या बाइक को लंबे समय के लिए खड़ा करके जा रहे हैं तो इससे पहले 4 जरूरी टिप्स को जरूर अपना लें. ये टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं और कार को सही रखने में भी मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Mahindra ने शुरू की सेना को इस फौलादी कार की डिलिवरी, बम हो या बंदूक नहीं पड़ेगा किसी का असर! जानें ऐसा क्या है
बैटरी का रखें खासा ध्यान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर कार लंबे समय तक खड़ी रहेगी और इसे पार्किंग में रखा जाएगा तो इससे हो ये सकता है कि कार की बैटरी पावर खत्म हो जाए. इसलिए जरूरी है कि कार को हफ्ते में एक बार जरूर स्टार्ट करें. कार स्टार्ट करके इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से बैटरी रीचार्ज हो जाएगी और इंजन ऑयल भी पूरे इंजन में फैल जाएगा.
हैंडब्रेक का ना करें इस्तेमाल
अगर कार को लंबे समय के लिए पार्क करना है तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कार को हैंडब्रेक पर लगाकर ना रखें. लंबे समय तक हैंडब्रेक में लगाने से ब्रेक पैड फंस सकते हैं और इनमें टूट-फूट हो सकती है. हैंडब्रेक लगाने की बजाय कार को लुढ़कने से बचाने के लिए आप कार के टायर के पीछे लकड़ी या ईंट रख सकते हैं. इसके अलावा कार को पहले गियर में भी छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter में मिलेंगे इतने फीचर्स कि देखते ही आएगा दिल, 8 इंच का टचस्क्रीन समेत बहुत कुछ, देखें लिस्ट
टायर पर भी पड़ता है असर
ज्यादा दिन कार खड़ी करने से कार के टायरों पर भी इसका असर पड़ता है. अगर लंबे समय तक कार को नहीं चलाया तो ये चिपक सकते हैं. इसलिए कार को हफ्ते दो हफ्ते एक बार जरूर चला लें. गाड़ी को 10-15 किलोमीटर तक चला लें. इससे गाड़ी के ब्रेक, एयर कंडीशनिंग, टायर और बैटरी जैसी सभी फीचर्स सही से काम करने लगेंगे.
फ्यूल का रखें खास ख्याल
अगर कार को लंबे समय के लिए पार्क कर रहे हैं तो टंकी को फुल जरूर रखें. इससे फ्यूल टैंक के अंदर जंग नहीं लगेगी और टैंक में नमी भी नहीं इकट्ठी होगी. इतना नहीं नहीं. मान लीजिए कि अगर आप कार को लंबे समय के लिए पार्क कर रहे हैं और जब कहीं बाहर से आते हैं तो आपको कार में फ्यूल फुल मिलेगा, जिससे कहीं बाहर जाने में दिक्कत नहीं होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:08 PM IST