कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जरूर कर लें ये काम, गाड़ी खरीदते समय नहीं होंगे परेशान
Car Care Tips:नई कार खरीदने से पहले वैसे तो टेस्ट ड्राइव करना सही माना जाता है. लेकिन इसके अलावा भी ग्राहकों को दूसरे तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए. जो कार खरीदने जा रहे हैं, उसके अलावा मार्केट में जो दूसरे विकल्प मौजूद हैं, उन पर भी नजर रख सकते हैं.
Car Care Tips: आज के समय में कार खरीदना आम बात हो गई है. कार खरीदना लग्जरी से ज्यादा जरूरत भी बन चुकी है और लोगों की यही जरूरत को देखते हुए कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां भी कई तरह के मॉडल्स पेश कर रही हैं. कभी भी नई कार खरीदने से पहले कई सारे जरूरी काम कर लेने जरूरी है. इसमें टेस्ट ड्राइव भी एक अहम काम है. कई जानकारों की माने तो कार खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव कर लेने से उस मॉडल की सटीक जानकारी मिल जाती है. इसके अलावा उस कार मॉडल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिल जाती है.
टेस्ट ड्राइव के अलावा करें ये काम
नई कार खरीदने से पहले वैसे तो टेस्ट ड्राइव करना सही माना जाता है. लेकिन इसके अलावा भी ग्राहकों को दूसरे तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए. जो कार खरीदने जा रहे हैं, उसके अलावा मार्केट में जो दूसरे विकल्प मौजूद हैं, उन पर भी नजर रख सकते हैं. आपके बजट में कौन-सी कार आ रही है और किस कार में ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं, तो ऐसे में खरीदने से पहले आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद रहते हैं.
टेस्ट ड्राइव का भी लें आनंद
कोई भी कार खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव कर लेना जरूरी है. जब आप कुछ विकल्पों को चुन लेते हैं तो ऐसे में आपके पास टेस्ट ड्राइव करने में आसानी हो जाती है. टेस्ट ड्राइव करने से ये आसानी होती है आपको पता चल जाता है कि कौन-सा मॉडल आपके लिए बेहतरीन रहेगी.
कार खरीदने से पहले फीचर्स पर जरूर रखें नजर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
किसी कार को खरीदने से पहले उस कार के फीचर्स की जानकारी जरूर ले लें. फीचर्स की जानकारी होने पर आपको ये पता रहता है कि कौन-सी कार आपके बजट में फिट बैठेगी और कौन कौन-से फीचर्स आपके लिए सही रहेंगे.
02:20 PM IST