2020 में नई कार-बाइक को लेकर आ रही है यह खबर, आपके लिए जानना है जरूरी
ऑटो कंपनियां अपने-अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं. इनमें देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर दूसरी टू व्हीलर कंपनियां भी शामिल हैं.
हीरो मोटोकार्प (Hero MotoCorp) ने कहा है कि वह 1 जनवरी से ही कीमतें बढ़ा देगी. (Dna)
हीरो मोटोकार्प (Hero MotoCorp) ने कहा है कि वह 1 जनवरी से ही कीमतें बढ़ा देगी. (Dna)
अगर आप नई कार या बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो तुरंत ले डालिए. क्योंकि ऑटो कंपनियां अपने-अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं. इनमें देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर दूसरी टू व्हीलर कंपनियां भी शामिल हैं.
दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प (Hero MotoCorp) ने कहा है कि वह 1 जनवरी से ही कीमतें बढ़ा देगी. वहीं हुंदई मोटर इंडिया (Hyundai) का भी बयान आया है कि वह भी अपने वाहनों की कीमत जनवरी से बढ़ा देगी. उधर, मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India), टोयोटा (Toyota), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और मर्सिडीज बेंज ने भी कहा कि वे भी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं.
हीरो मोटोकार्प के दाम 1 जनवरी से बढ़ेंगे
दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प (Hero MotoCorp) अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत एक जनवरी 2020 से बढ़ जाएगी. कंपनी के अनुसार, सभी टूव्हीलर वाहनों पर 2000 रुपये की बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाहनों के दाम कितने बढ़ाए जाएंगे, यह माडल और मार्केट के हिसाब से तय होंगे.
TRENDING NOW
हालांकि, हुंदई मोटर इंडिया (Hyundai) ने पहले कहा था कि वह दाम नहीं बढ़ाएगी लेकिन 10 दिसंबर को उसने बयान जारी कर कहा कि वह मॉडलों की इनपुट कॉस्ट के हिसाब से कीमत बढ़ाएगी.
होंडा नहीं बढ़ाएगी दाम
होंडा (Honda) कार्स इंडिया ने जनवरी में अपने वाहनों के दाम बढ़ाने से इनकार किया है. ये कंपनी सिर्फ नए एमिशन नॉर्म्स BS-6 से लैस वाहनों की ही कीमत बढ़ाएगी. बाकी मॉडलों की कीमतें प्रभावित नहीं होंगी.
मारुति सभी मॉडल के दाम बढ़ाएगी
मारुति ने कहा कि कल-पुर्जों की लागत बढ़ने के कारण वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग महंगी हो गई है. इसीलिए कंपनी अतिरिक्त लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डाले. इसके लिए विभिन्न मॉडल के दाम बढ़ाए जाएंगे. यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी. कंपनी Alto से लेकर महंगी SUV एक्सएल6 (XL6) बेचती है. Alto की कीमत 2.89 लाख रुपये है जबकि XL6 का दाम 11.47 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है.
टोयोटा की प्लानिंग
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के मुताबिक कंपनी कच्चे माल की बढ़ी लागत से निपटने पर काम कर रही है. हम भी इस बढ़ी लागत का भार ग्राहकों पर डालेंगे. वाहनों की कीमत जनवरी से बढ़ेगी.
M&M करेगी समीक्षा
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का भी कहना है कि वह वाहनों की कीमतों की समीक्षा कर रही है. कंपनी प्रवक्ता के मुताबिक दाम बढ़ाने हैं या नहीं, इसका फैसला दिसंबर अंत में हो जाएगा.
12:53 PM IST