Swift, i10 ग्रैंड, Figo और Polo में से कौन सी कार है आपके बजट में फिट, यहां जानिए
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Nov 05, 2019 05:02 PM IST
कार खरीदने वालों के लिए काफी हद तक बाजार में मौजूद ढेरों मॉडल में से एक का चुनाव करना का माथापच्ची का काम होता है. पहले मॉडल कम थे तो सलेक्शन आसान होता था. आज कारों के मॉडल इतने अधिक हैं कि उनमें से चुनाव करना आसान नहीं है. हां, कार खरीदने के लिए सबसे पहले आपका बजट मायने रखता है. मीडियम सेगमेंट में वैसे तो बाजार में कई कारें हैं लेकिन हम यहां कुछ चुनिंदा अच्छी कारों की बात करते हैं. चाहें तो आप Maruti Swift, Hyundai Grand i10, Ford Figo या Volkswagen Polo में से भी अपनी पसंदीदा कार के रूप में चुन सकते हैं.
1/5
मारुति स्विफ्ट
यह मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक काफी लोकप्रिय कार है. एक तरह से आजमाई हुई कार है. आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5,14,000 रुपये से लेकर 8,84,000 रुपये तक है. इसके शुरुआती मॉडल LXI में 1197cc और 4 सिलिंडर इंजन है जो 6000आरपीएम पर 61kw मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. इसी तरह 4200आरपीएम पर 113एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. स्विफ्ट की लंबाई 3840एमएम, चौड़ाई 1735एमएम, ऊंचाई 1530एमएम और व्हीलबेस 2450एमएम है. मारुति स्विफ्ट के पेट्रोल इंजन का माइलेज 21.21 किलोमीटर और डीजल इंजन का माइलेज 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर है.
2/5
ह्युंडई ग्रैंड आई10
ह्युंडई की यह कार बेहद पॉपुलर है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 497,944 रुपये से 762,726 रुपये तक है. यह डीजल वेरिएंट में भी उपलब्ध है. कार की शुरुआती वेरिएंट Era 1.2 Solid में 1.2 लीटर का इंजन है. ह्युंडई ग्रैंड आई10 का इंजन 4000आरपीएम पर 75पीएस मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. इसी तरह 1750-2250आरपीएम पर 19.4 kg∙m का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें माइलेज 18-27 किलोमीटर प्रति लीटर है.
TRENDING NOW
3/5
फोर्ड फिगो
अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड की कार Ford Figo भी मीडियम सेगमेंट की 5 सीटर कार है. यह भी एक अच्छी कार है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 5,23,000 रुपये से लेकर 6,89,900 रुपये है. यह कार पेट्रोल इंजन में 20.4 किलोमीटर और डीजल में 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. पेट्रोल वेरिएंट में 1.2l TI- VCT का इंजन है, जबकि डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन है.
4/5
फॉक्सवैगन पोलो
5/5