ग्लोबल मार्केट में धमाका मचाने की तैयारी में Royal Enfield, कंपनी के CEO ने बताया अपना मास्टर प्लान
Royal Enfield की नजर अब इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने की है. कंपनी के CEO ने कहा कि उनकी योजना बांग्लादेश और नेपाल में असेंबलिंग ऑपरेशन शुरू करने की है. मार्च में कंपनी की कुल बिक्री में 7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
बाइक लवर्स के लिए Royal Enfield एक पसंदीदा ब्रांड है. इसकी मौजूदगी 40 से अधिक देशों में है. कंपनी नए-नए प्रोडक्ट्स की मदद से ग्लोबल मार्केट में अपनी ब्रांड वैल्यु और प्रजेंस मजबूत कर रही है. मार्च महीने के लिए सेल्स का जो डेटा जारी किया गया उसके मुताबिक, कुल बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 72235 यूनिट रहा. डोमेस्टिक सेल्स में 2 फीसदी की तेजी रही और यह 59884 यूनिट रहा. निर्यात में 34 फीसदी की तेजी रही और यह 12351 यूनिट रहा.
नेपाल और बांग्लादेश में असेंबली लाइन स्थापित करने की योजना
कंपनी के CEO बी गोविंदराजन ने कहा कि कंपनी अपनी अंतरराष्ट्रीय पैठ को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी का इरादा नेपाल और बांग्लादेश में असेंबली ऑपरेशन स्थापित करने का है. कंपनी की 250 सीसी (Royal Enfield 250cc Bike) से 750 सीसी (Royal Enfield 750cc) के मध्यम भार वर्ग की मोटरसाइकिल की 40 देशों से अधिक में मौजूदगी है. कंपनी विस्तार के लिए अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स पर भरोसा कर रही है. साथ ही उसका कुछ नए प्रोड्क्टस उतारने का भी इरादा है.
नॉर्थ अमेरिका में मार्केट शेयर 8.1 फीसदी पर पहुंचा
गोविंदराजन ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि रॉयल एनफील्ड के लिए उन सभी बाजारों में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने की संभावना है, जहां हम मौजूद हैं.’’उन्होंने बताया कि उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र में कंपनी ने 8.1 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस क्षेत्र में कंपनी की यात्रा उसकी सब्सिडियरीज के जरिए कुछ साल पहले शुरू हुई थी. इसके अलावा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की हिस्सेदारी नौ फीसदी है, जबकि EMEA (यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) क्षेत्र में यह लगभग 10 फीसदी पर पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि कंपनी के जे-सीरीज (Royal Enfield J Series Bikes) के ‘सुपर-रिफाइंड इंजन’ की वजह से उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है.
FY2023 कंपनी के लिए शानदार रहा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Royal Enfield के लिए वित्त वर्ष 2022-23 शानदार रहा. कंपनी ने कुल 8 लाख 34 हाजर 895 यूनिट वाहन बेचे. सालाना आधार पर इसमें 39 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. FY2022 में कंपनी ने कुल 602268 यूनिट वाहन बेचे थे. FY2023 में कुल निर्यात 100055 यूनिट रहा. एक साल पहले यह 81032 यूनिट था.
Hunter 350 की शानदार बिक्री
कंपनी को Hunter 350 और Super Meteor 650 बाइक से काफी फायदा हुआ है. हंटर 350 की बिक्री लॉन्च के महज छह महीने के भीतर 1 लाख यूनिट को पार कर गई.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:56 PM IST