ABS ऑन कॉर्नरिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे दमदार फीचर्स से लैस है Ducati Monster SP बाइक- जानें कीमत से लेकर सबकुछ
Ducati Monster SP 2023 bike launched in India: इसका लुक काफी हद तक इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है. इस बाइक में BS6 फेज 2 नॉर्म्स के अनुसार, अपडेटेड 973CC इंजन को जोड़ा गया है. जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक बहुतकुछ.
Ducati Monster SP 2023 bike launched in India: इटेलियन टू व्हीलर मेकर कंपनी डुकाटी (Ducati) ने मंगलवार को इंडियन मार्केट में 'Ducati Monster SP' का अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने 15.95 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया है. इसका लुक काफी हद तक इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है. इस बाइक में BS6 फेज 2 नॉर्म्स के अनुसार, अपडेटेड 973CC इंजन को जोड़ा गया है. साथ ही इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इनमें पिरेली डियाब्लो रोसो IV टायर्स लगे हैं. आइए जानते हैं बाइक की खासियत.
The all-new Monster SP is now available in India with prices starting at ₹ 15,95,000 (Ex-showroom India).#Ducati #Monster #DucatiMonster #MonsterSP #MadForFun pic.twitter.com/uCHjy7vOBl
— Ducati India (@Ducati_India) May 2, 2023
क्या है कीमत?
इटैलियन टु-व्हीलर मेकर कंपनी डुकाटी (Ducati) ने अपनी नई बाइक Ducati Monster SP (2023) को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने इस टूरर बाइक को 15.95 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया है.
Ducati Monster SP (2023) की डिजाइन
डुकाटी मॉन्स्टर SP में LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर- स्टाइल हेडलैंप, फ्यूल टैंक पर फ्रंट इंडिकेटर्स मिलेंगे. साथ ही बाइक में एक रेड कलर की एक स्टेप-अप सीट और साइड में एक ट्विट-पॉड एग्जॉस्ट माउंट किया गया है. बाइक में रेड और ब्लैक कलर का डुअल-टोन पेंट स्कीम दिया गया है.
Ducati Monster SP (2023) का इंजन और पॉवर
- 973cc का ट्विन-सिलेंडर
- लिक्विड-कूल्ड इंजन
- 9250 rpm पर 110 bhp की पावर
- 6500 rpm पर 93 Nm का पीक टॉर्क
- 6-स्पीड गियरबॉक्स
- 17 इंच के अलॉय व्हील
- पिरेली डियाब्लो रोसो IV टायर्स
Ducati Monster SP (2023) के फीचर्स
- ऑल LED लाइटिंग
- मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ 4.3 इंच का TFT डिस्प्ले
- लॉन्च कंट्रोल
- ABS कॉर्नरिंग
- लिथियम-आयन बैटरी
- 3 राइड मोड्स
- ट्रैक्शन कंट्रोल
- व्हील कंट्रोल
- डुकाटी क्विक शिफ्ट अप/डाउन
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:51 PM IST