286cc के सिंगल सिलेंडर और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश हुई Honda Rebel 300, लुक्स और डिजाइन देख नहीं हटेंगी नजरें
2023 Honda Rebel 300: होंडा (Honda) ने अपनी 2023 Honda Rebel 300 बाइक को लॉन्च कर दिया है. इस नई बाइक में 286cc के सिंगल सिलेंडर और 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
2023 Honda Rebel 300: ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी होंडा (Honda) ने EICMA शो के दौरान 2023 Honda Rebel 300 बाइक को पेश कर दिया है. ये मोटरसाइकल स्टान्डर्ड और ABS वेरिएंट में आती है. इसकी परफॉर्मेंस की बात करें, तो नई बाइक में 286cc के सिंगल सिलेंडर और 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा होंडा रिबेल 300 में LED लाइट, LCD मीटर और गियर पोजीशन इंडिकेटर का सपोर्ट मिलता है.
कैसा है डिजाइन
2023 Honda Rebel 300 का डिजाइन शानदार है. इस बाइक में सीटिंग के लिए सिंगल सीट दी गई है. इसमें दो कलर कलर कैंडी डीजल रेड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा मोटरसाइकल में 41mm के फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्सोर्बर लगे हैं, जिनकी मदद से बाइक को उबड़ खाबड़ रास्ते पर आसानी चलाया जा सकता है. वहीं, ब्रेकिंग के लिए बाइक के दोनों मॉडल में डिस्क ब्रेक मौजूद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शानदार फीचर्स से है लैस
फीचर्स के बारे में बात करें तो Honda ने अपनी नई बाइक Honda Rebel 300 में LCD मीटर दिया है, जिसपर गियर-पोजीशन और फ्यूल कंजम्पशन की जानकारी मिलती है. इसके अलावा बाइक में 11.2 लीटर के टैंक के साथ-साथ LED हेडलाइट, इंटीग्रेटेड DRL, वाइड हैंडल बार, 16 इंच के अलॉय व्हील और साइड-माउंटेड exhaust दिया गया है.
मिलता है पावरफुल इंजन
2023 Rebel 300 मोटरसाइकल में 286cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल पावरफुल इंजन है, जो 27hp पावर जनरेट करता है. इसका पीक टॉर्क 27Nm है.
कितनी है कीमत
कंपनी ने 2023 Honda Rebel 300 के स्टेंडर्ड मॉडल की कीमत 4,749 डॉलर (करीब 3.82 लाख रुपये) रखी है. जबकि इसका ABS वेरिएंट 5,049 डॉलर (करीब 4.06 लाख रुपये) में बिक रहा है.
कब भारत में देगी दस्तक
2023 Honda Rebel 300 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. मगर कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसे दिसंबर के मध्य में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 3 से 4 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
05:18 PM IST