₹2.5 लाख सस्ती मिल रही है Jeep Meridian, इन कारों पर भी बंपर डिस्काउंट, लंबी है लिस्ट
Big Discount on These Cars: इस सिलसिले में कुछ कंपनियों ने अपने गाड़ी के मॉडल के दाम बढ़ा दिए लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने कार खरीदारों को बड़ी खुशखबरी दी है. कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो बंपर डिस्काउंट के साथ गाड़ियां बेच रही हैं.
Big Discount on These Cars: अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस महीने आपको कई कार पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही देश में ऑटो सेक्टर के लिए BS-6 का दूसरा चरण लागू हो गया है. इसके तहत रियल ड्राइविंग एमिशन मानक (RDE) के तहत बनी कार को ही बेचने की अनुमति है और इसके तहत जो कार नहीं बनी है, उन्हें डिस्कंटिन्यू कर दिया जाएगा. इस सिलसिले में कुछ कंपनियों ने अपने गाड़ी के मॉडल के दाम बढ़ा दिए लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने कार खरीदारों को बड़ी खुशखबरी दी है. कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो बंपर डिस्काउंट के साथ गाड़ियां बेच रही हैं. इसमें Jeep Meridian SUV से लेकर Maruti की Alto K10, Celerio, Wagon R और S-Presso समेत कई गाड़ियों के नाम शामिल हैं. Jeep Meridian SUV आपको 2.5 लाख रुपए तक के डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं.
2019 के बाद गाड़ियों पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट
बता दें कि पिछली बार कार कंपनियों ने साल 2019 में इस लेवल पर डिस्काउंट्स दिए थे. कार पर डिस्काउंट्स प्री पैडनेमिक यानी कि कोरोना महामारी के पहले वाले समय के लेवल पर पहुंच गए हैं. इसके पीछे का कारण इन्वेंट्री बढ़ना और मांगे में कमी का होना है. बता दें कि इन दोनों कारणों की वजह से कार पर डिस्काउंट के रेट प्री-कोविड स्तर पर पहुंच गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितना डिस्काउंट दे रही हैं कंपनियां
इन्वेंट्री कम करने के लिए कार निर्माता कंपनी अपनी गाड़ियों के मॉडल पर 60000 रुपए से लेकर 2.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. कंपनियां डायरेक्ट और कॉरपोरेट डिस्काउंट्स, एक्सचेंज ऑफर्स जैसे कई तरह के डिस्काउंट्स दे रही हैं. इससे पहले कंपनी ने ऐसे ही डिस्काउंट्स 2019 में दिए थे. हालांकि Maruti की Ertiga, Brezza, Vitara और Baleno की मांग ज्यादा है.
इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
कार | डिस्काउंट (रुपए में) |
Maruti Alto K10/Celerio/Wagon R/S-Presso | 61000 |
Tata TiagoAltroz/Nexon/Harrier/Safari | 28000-30000 |
Honda City | 1.3 लाख |
Jeep Meridian (SUV) | 2.5 लाख |
Volkswagen Skoda/Slavia/Virtus | 1-1.5 लाख |
ये भी पढ़ें: Mahindra और Hyundai ने दिया ग्राहकों को झटका! Thar, XUV700, Creta, Venue समेत इन गाड़ियों के बढ़ा दिए दाम
Maruti - Mini(Alto & S-Presso) की होलसेल बिक्री
महीना | बिक्री (यूनिट्स) |
मार्च 2023 | 11,582 |
फरवरी 2023 | 21,876 |
जनवरी 2023 | 25,446 |
Mahindra और Hyundai ने बढ़ाए दाम
अब BS6 का दूसरा चरण लागू हो गया है और इसके तहत गाड़ियों के इंजन को रियल ड्राइविंग एमिशन मानक (RDE) के अनुरूप बनाने के लिए ऑटो कंपनियों ने अपने कई मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनियों का कहना है कि ऐसा करने से कंपनियों की इनपुट कॉस्ट बढ़ गई है, जिसकी वजह से गाड़ियों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में महिंद्रा और ह्यूंदई ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है. इसमें Mahindra Thar, Mahindra XUV700, Mahindra Scorpio N, Hyundai Creta, Hyundai Venue, Hyundai Alcazar समेत कई गाड़ियों के नाम शामिल हैं. बता दें कि ये सभी दाम 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं.
01:43 PM IST