Bharat NCAP की पहली 'स्टार' बनेगी Tata Motors की ये एसयूवी, नए साल में होगा खुलासा
Bharat NCAP Tata Harrier Safety: Tata Motors की Tata Harrier का है. Tata Harrier पहली भारतीय कार होगी, जिसे Bharat NCAP के तहत स्टार रेटिंग मिलेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, Bharat NCAP की रेटिंग जनवरी में जारी हो सकती है.
Bharat NCAP Tata Harrier Safety: इसी साल अक्टूबर में शुरू हुए Bharat NCAP के तहत अब बहुत जल्द गाड़ियों को सेफ्टी रेटिंग मिलने शुरू हो जाएंगी. इसमें सबसे पहला नाम देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Tata Motors की Tata Harrier का है. Tata Harrier पहली भारतीय कार होगी, जिसे Bharat NCAP के तहत स्टार रेटिंग मिलेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, Bharat NCAP की रेटिंग जनवरी में जारी हो सकती है. नए साल से Bharat NCAP के तहत गाड़ियों को सेफ्टी रेटिंग मिलेगी. बता दें कि अभी तक गाड़ियों को सेफ्टी रेटिंग Global NCAP के जरिए दी जाती थी लेकिन अब नए साल से Bharat NCAP के जरिए गाड़ियों को स्टार रेटिंग मिलेगी.
Tata Harrier SUV होगी कितनी सेफ?
Global NCAP की स्टार रेटिंग की बात करें टाटा हैरियर को 5 स्टार रेटिंग मिली थी. कंपनी ने 17 अक्टूबर 2023 को Tata Harrier और Tata Safari को लॉन्च किया था और उसी दिन Global NCAP ने इन दोनों कार को सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग दी थी.
हालांकि अभी तक Global NCAP के तहत सेफ्टी रेटिंग्स मिला करती थी लेकिन अब Bharat NCAP के तहत गाड़ियों को स्टार रेटिंग मिलेगी. ये रेटिंग जनवरी में जारी हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेटिंग के लिए टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन कंपनियों ने भी भेजी अपनी कार
Tata Motors के अलावा और भी कई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां हैं, जिन्होंने अपने मॉडल्स को Bharat NCAP के तहत सेफ्टी रेटिंग के लिए भेजा है. इसमें Maruti, Mahindra और Hyundai जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों ने अपने कई मॉडल्स संस्था के पास रेटिंग के लिए भेजे हुए हैं.
इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बहुत जल्द Bharat NCAP के तहत कई इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) मॉडल भी रेटिंग के लिए भेजे जाएंगे. हालांकि ये मॉडल कौन-से होंगे, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
Tata Harrier SUV में क्या खास?
टाटा हैरियर 2023 में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 bhp की पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. सेफ्टी के लिहाज से टाटा हैरियर 2023 में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार में ADAS, HAC, 3-प्वाइंट सीट बेल्ट्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. Tata Harrier 2023 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹15.49 लाख रुपए है.
10:15 PM IST