Bajaj-Triumph की इन 2 बाइक से उठेगा पर्दा, 350-400CC की इन बाइक में मिलेगा बहुत कुछ, जानिए Features
Bajaj-Triumph Scrambler & Roadster Bike To Be Launch: Scrambler और Raodster इन दोनों बाइक को लॉन्च किया जाएगा. ये लंदन से ग्लोबल लॉन्च होगा और 5 जुलाई को इन दोनों बाइक को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Bajaj-Triumph की 2 बाइक का ग्लोबल लॉन्च आज
Bajaj-Triumph की 2 बाइक का ग्लोबल लॉन्च आज
Bajaj-Triumph Scrambler & Roadster Bike To Be Launch: देश की ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj-Auto), यूनाइटेड किंगडम की बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Triumph के साथ मिलकर 2 बाइक को आज लॉन्च करने वाली है. ये Bajaj-Triumph पार्टनरशिप का पहला लॉन्च होगा. लंदन में आज Bajaj-Triumph Scrambler और Bajaj-Triumph Raodster इन दोनों बाइक को लॉन्च किया जाएगा. ये लंदन से ग्लोबल लॉन्च होगा और 5 जुलाई को इन दोनों बाइक को भारत में लॉन्च किया जाएगा. बाइक में 350-400 CC का इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा भी बाइक में कई फीचर्स दिए जा सकते हैं. बता दें कि दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप को लेकर साल 2020 में ऐलान हुआ था.
5 जुलाई को भारत में होंगी लॉन्च
इन दोनों बाइक का उत्पादन Bajaj Auto के चकन प्लांट में हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 2.5-3 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. भारत में इन दोनों बाइक का मुकाबला Royal Enfield की Hunter 350, Jawa की 350 सीसी सेगमेंट की बाइक, Hero MotoCorp-Harley Davidson X440 से होगा. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक बाइक के फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
We are just one day away from the global reveal of our two all-new Triumph motorcycles in London. Get ready to witness this landmark moment in motorcycling.#1DayToGo #TriumphMotorcycles #ForTheRide #TriumphIndia pic.twitter.com/KTAuUZ7CdQ
— TriumphIndiaOfficial (@IndiaTriumph) June 26, 2023
Bajaj Auto के 2-व्हीलर एक्सपोर्ट ट्रेंड्स
महीना | एक्सपोर्ट यूनिट्स |
जनवरी | 1,00,679 |
फरवरी | 1,15,021 |
मार्च | 94,715 |
अप्रैल | 1,06,157 |
मई | 1,12,885 |
अगले 2 साल के लिए ये है टारगेट
बजाज ऑटो का लक्ष्य है कि अगले 2 साल में कंपनी Triumph डीलरशिप को 120 शहरों में खोलेगा. ये नए शोरूम Triumph के ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के साथ तैयार किए जाएंगे. मौजूदा समय में Triumph कई सारे प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में उतार चुकी है. कंपनी के पास 5 कैटेगरी में बाइक्स का कलेक्शन हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 7.45 लाख रुपए है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी के पास Roadsters, Special Edition, Adventuer, Modern Classic और Rocket 3 शामिल हैं. ये कंपनी के पास 16 बाइक का पोर्टफोलियो है, जो अलग-अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:46 AM IST