Triumph ने अनवील कर दी Daytona 660, तीन राइडिंग मोड्स समेत मिलेगा बहुत कुछ, इनसे होगा सीधा मुकाबला
Triumph Daytona 660: Triumph Daytona 660 का भारतीय बाजार में मुकाबला Kawasaki Ninja ZX-6R और देश में पॉपुलर Honda CBR 650R से हो सकता है. Triumph की इस नई बाइक में 660 सीसी का इंजन मिलता है.
Triumph Daytona 660: बाइक बनाने वाली पॉपुलर कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) ने ग्लोबल स्तर पर अपनी दमदार सुपर स्पोर्ट्स बाइक अनवील कर दी है. कंपनी ने Daytona 660 को अनवील कर दिया है. हालांकि इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है. बता दें कि ये बाइक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनवील कर दी गई है और बहुत जल्द इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्चिंग के दौरान ही बाइक की कीमत की जानकारी मिलेगी. Triumph Daytona 660 का भारतीय बाजार में मुकाबला Kawasaki Ninja ZX-6R और देश में पॉपुलर Honda CBR 650R से हो सकता है. Triumph की इस नई बाइक में 660 सीसी का इंजन मिलता है. इसके अलावा भी बहुत कुछ मिलता है. यहां Triumph Daytona 660 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं.
Triumph Daytona 660 में क्या है खास?
कंपनी ने इस बाइक को 3 कलर ऑप्शन्स में पेश किया है. इंजन की बात करें तो इस बाइक में 660 सीसी का लिक्विड कूल्ड 3 सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इंजन 11,250 rpm पर 95 पीएस की मैक्सिमम पावर और 8,250 rpm पर 69 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में वेट, मल्टी-प्लेट, स्लिप और असिस्ट्स क्लच मिलता है.
Introducing the ALL-NEW #Daytona660 - an extraordinary blend of intuitive sport handling, all-day riding comfort, and triple-powered performance.
— TriumphIndiaOfficial (@IndiaTriumph) January 9, 2024
Discover more: https://t.co/VldUZNBAwn#ForTheRide #TriumphMotorcycles pic.twitter.com/daS9MDcVRG
ये बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. इसके अलावा ये बाइक डुअल चैनल ABS के साथ आती है. बाइक में 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है और इसका वजन 201 किलोग्राम का है. कंपनी का कहना है कि 16,000 km (10,000 miles) या 12 महीने पर सर्विस की सुविधा है.
Triumph Daytona 660 मे मिलेंगे ये फायदे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बाइक में फुल LED हेडलाइट्स और एक TFT डिस्प्ले दी, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी जाती है. इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. वहीं फ्रंट में 310 mm डिस्क और सिंगल 220 mm रियर डिस्क मिलता है. बाइक में तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं. इसमें Sport, Road और Rain जैसे फीचर्स मिलते हैं.
09:40 AM IST