Bajaj ने लॉन्च किया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रीमियम एडिशन.. यहां जानिए कीमत, रेंज, कलर ऑप्शन्स जैसी जरूरी डीटेल्स
Bajaj Chetak Electric Scooter Premium Edition: कई शानदार फीचर्स के साथ बजाज चेतक स्कूटर के प्रीमियम एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस प्रीमियम एडिशन की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) रखी गई है. वहीं, मौजूदा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को भी अपडेट किया गया है जिसकी कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
Bajaj ने लॉन्च किया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रीमियम एडिशन.. यहां जानिए कीमत, रेंज, कलर ऑप्शन्स जैसी जरूरी डीटेल्स
Bajaj ने लॉन्च किया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रीमियम एडिशन.. यहां जानिए कीमत, रेंज, कलर ऑप्शन्स जैसी जरूरी डीटेल्स
Bajaj Chetak Electric Scooter Premium Edition: कई शानदार फीचर्स के साथ बजाज चेतक स्कूटर के प्रीमियम एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस प्रीमियम एडिशन की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) रखी गई है. वहीं, मौजूदा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को भी अपडेट किया गया है जिसकी कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी ने चेतक प्रीमियम एडिशन 2023 के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. बजाज ने बताया कि प्रीमियम एडिशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद शुरू कर दी जाएगी.
3 कलर ऑप्शन में मिलेंगे बजाज चेतक प्रीमियम एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj की चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए प्रीमियम एडिशन की बात करें तो प्रीमियम एडिशन पूरी तरह से मेटल बॉडी के साथ लाया गया है. शानदार लुक के लिए स्लीक अपीयरेन्स को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही, हेडलैम्प केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम्स चारकोल ब्लैक फिनिश में हैं. स्कूटर में प्रीमियम फील देने के लिए पहले से बड़ा और नया ऑल-कलर एलसीडी डिस्प्ले कंसोल को भी जोड़ा गया है. कलर ऑप्शन के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 ऑप्शन मिलते हैं. जिनमे मैट ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक शामिल हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ईको के साथ स्पोर्ट मोड में क्या होगा स्कूटर का रेंज
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरट्रेन में 3 किलोवॉट वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसमें 3.8 किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. ये पावरपैक 1,400rpm पर 16Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. स्कूटर को दो राइडिंग मोड इको और स्पोर्ट में भी लाया गया है. बजाज का नया इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर ईको मोड में सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि बजाज चेतक का प्रीमियम एडिशन ओला, एथर, हीरो, टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर में कितना कामयाब होता है.
04:28 PM IST