नए एडवांस फीचर्स के साथ लौट आई Pulsar NS200, NS160 और NS125, कीमत- ₹1.04 लाख से शुरू
2024 Bajaj Pulsar NS160, NS200, NS 125 Launch: कंपनी इन सभी बाइक में डिजिटल कंसोल और LED Headlamps देने की बात कर रही है. बता दें कि ये तीनों मॉडल पहले से ही बाजार में मौजूद हैं और कंपनी ने इन सभी मॉडल्स का 2024 वेरिएंट बाजार में लॉन्च किया है.
Bajaj Auto Unveils 2024 NS Series: देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में अपनी दमदार और पॉपुलर नेकेड स्पोर्ट्स बाइक को री-लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए और एडवांस फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में Pulsar NS200, NS160 और NS125 को उतार दिया है. कंपनी ने इन नए मॉडल्स को इनोवेशन तकनीक और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया है. बता दें कि कंपनी इन सभी बाइक में डिजिटल कंसोल और LED Headlamps देने की बात कर रही है. बता दें कि ये तीनों मॉडल पहले से ही बाजार में मौजूद हैं और कंपनी ने इन सभी मॉडल्स का 2024 वेरिएंट बाजार में लॉन्च किया है.
इन तीनों बाइक में जोड़े ये फीचर्स
नए फीचर्स की बात करें तो इन तीनों मॉडल में सुपीरियर हैंडलिंग के लिए अपसाइड डाउन फॉर्क्स और एडवांस सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कंपनी ने सबसे खास फीचर जोड़ा है LED लाइट्स का. NS Series की तीनों बाइक में कंपनी ने एलईडी लाइट्स को जोड़ा है.
इन तीनों बाइक में आपको LED DRLs, हेडलैम्प्स और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं. रात में सफर करने के लिए ये तीनों बाइक काफी सुरक्षित हो सकती हैं. बता दें कि इससे पहले के मॉडल्स में कंपनी ने बाइक में LED लाइट्स का सपोर्ट नहीं दिया था.
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं तीनों बाइक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इन तीनों बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है. NS200 और NS160 में ब्लूटूथ एनेबल्ड रिवर्स मोनोक्रोमैटिक LCD कंसोल मिलता है. इससे कॉल और मोबाइल नोटिफिकेशन की जानकारी आसानी से मिलेगी. इसके अलावा बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलता है. साथ में राइडिंग के दौरान स्मार्टफोन को चार्ज करने की भी सुविधा मिलती है.
डिजिटल कंसोल का मिलेगा सपोर्ट
कंपनी ने ग्राहकों को बाइक में डिजिटल कंसोल का भी सपोर्ट दिया है. अब फ्यूल कंजम्प्शन, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी और गियर पॉजिशन की डीटेल डिजिटल कंसोल में ही मिल जाएगी. कीमत की बात करें तो Pulsar NS125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपए से शुरू होती है.
इसके अलावा Pulsar NS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपए से शुरू होती है और Pulsar NS160 की कीमत 1.45 लाख रुपए से शुरू है. बता दें कि ये दोनों ही बाइक 3 कलर में उपलब्ध हैं. इसमें Brooklyn Black, Pearl Metallic White और Racing Red शामिल है.
02:22 PM IST