त्योहारी सीजन में Auto Sales ने पकड़ी रफ्तार, M&M और Toyota की पैसेंजर व्हीकल बिक्री में जबर्दस्त बढ़ोतरी
Auto Sales November 2023: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और अब ऑटो सेक्टर की कंपनियां नवंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर रही हैं. ऑटो सेक्टर की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota) ने नवंबर के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं.
Auto Sales November 2023: बीते महीने त्योहारी सीजन चला और इस दौरान ऑटो कंपनियों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और लोगों ने खूब बढ़ चढ़कर पैसेंजर व्हीकल्स को खरीदा. दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और अब ऑटो सेक्टर की कंपनियां नवंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर रही हैं. ऑटो सेक्टर की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota) ने नवंबर के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. दोनों ही कंपनियों को पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और दोनों ही कंपनियों की सेल्स भी बढ़ी हैं.
कैसे रहे M&M के ऑटो सेल्स के आंकड़ें?
कंपनी की कुल थोक बिक्री में 21 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. नवंबर में कंपनी ने कुल 70,576 यूनिट्स को बेचा. जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने कुल 58,303 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा SUVs की बात करें तो पिछले महीने 39,981 यूनिट्स को बेचा और 32 फीसदी की तेजी दर्ज की.
हालांकि कंपनी के एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 3122 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया और इस साल नवंबर में कंपनी ने 1816 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया. कंपनी का कहना है कि SUV पोर्टफोलियो की भारी डिमांड रही है. हालांकि कुछ हिस्सों पर सप्ला पार्ट्स में दिक्कत देखने को मिली.
Toyota ने कितने यूनिट्स बेचे?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के आंकड़ों को देखें तो इस कंपनी की भी सेल्स में इजाफा हुआ है. कंपनी ने कुल बिक्री में 51 फीसदी की तेजी दर्ज की है. कंपनी ने नवंबर में कुल 17818 यूनिट्स को बेचा. जबकि नवंबर 2022 में कंपनी ने 11765 यूनिट्स को बेचा था.
घरेलू बाजार में कंपनी ने 16924 यूनिट्स को बेचा और कुल एक्सपोर्ट 894 यूनिट्स का रहा. हालांकि कंपनी ने 11-19 नवंबर के बीच मेंटिनेंस शटडाउन किया था लेकिन फेस्टिव सीजन में अच्छी बुकिंग्स और डिमांड के चलते सेल्स भी अच्छी रही.
12:22 PM IST