Ather के स्कूटर्स ने कर दिया कमाल; साल 2023 में की 120 करोड़ किमी की कवरेज, इन शहरों से मिला ज्यादा सपोर्ट
Ather Scooter Performance in 2023: कंपनी के स्कूटर्स ने कैसा परफॉर्म किया, इसे लेकर एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. कंपनी ने बताया है कि साल 2023 में कंपनी के कुल स्कूटर्स ने कितनी दूरी तय की है और कितना कार्बन एमिशन होने से बचाया गया है.
Ather Scooter Performance in 2023: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Ather Energy ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. कंपनी ने साल 2023 में कैसा प्रदर्शन किया? कंपनी के स्कूटर्स ने कैसा परफॉर्म किया, इसे लेकर एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. कंपनी ने बताया है कि साल 2023 में कंपनी के कुल स्कूटर्स ने कितनी दूरी तय की है और कितना कार्बन एमिशन होने से बचाया गया है. बता दें कि कंपनी ने बताया कि साल 2023 में कंपनी ने कुल 120 करोड़ किमी (1.2 बिलियन किमी) की दूरी तय की है. एक आंकड़ा एक साल का है. एक साल में कंपनी के कुल स्कूटर्स ने 120 करोड़ किमी की दूरी तय की है. ये सूरज से लेकर धरती तक वापस आने तक की 4 ट्रिप्स के बराबर है.
कार्बन एमिशन को किया कम
कंपनी की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कंपनी ने साल 2023 में कार्बन एमिशन फ्री राइड्स ने कार्बन डाई ऑक्साइड के 70 मिलियन किलो से धरती को बचाया है. ये 3.5 मिलियन पेड़ प्लांट करने के बराबर है. इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी कि छोटे शहरों में कंपनी के स्कूटर्स को ज्यादा सपोर्ट मिला है.
We went to the sun and back in #2023!
— Ather Energy (@atherenergy) January 24, 2024
How much do you think you've added to this 1.2 billion? Tell us in the comments :)
Also, for the complete #2023Recap, check out: https://t.co/DzoypHBeko#Ather #YearInReview pic.twitter.com/JiHiqHMBcV
इन 5 शहरों में सबसे ज्यादा दूरी तय
नागरकोइल - 39 km/day
कटक - 39 km/day
मल्लापुरम - 38 km/day
कोझिकोड - 38 km/day
भुवनेश्वर - 37 km/day
कंपनी ने बेचे 60000 से ज्यादा स्कूटर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने साल 2023 में 60000 से ज्यादा स्कूटर्स बेच डाले, जिन्होंने कुल मिलाकर 100 किमी से ज्यादा की दूरी तय की है. इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया कि किन राज्यों में कौन-से कलर के स्कूटर्स को ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
जम्मू और कश्मीर के लोगों को स्टिल व्हाइट कलर, बिहार के लोगों को लूनर ग्रे, तमिलनाडु के लोगों को लाल रंग, ओडिशा के लोगों को सॉल्ट ग्रीन, केरल के लोगों को कॉस्मिक ब्लैक और पंजाब के लोगों को स्पेस ग्रे कलर के स्कूटर्स पसंद आ रहे हैं.
1600 से ज्यादा चार्जर को किया इंस्टॉल
कंपनी ने जानकारी दी कि पूरे देस में 1600 से ज्यादा चार्जर को इंस्टॉल किया गया है. इसके अलावा कन्याकुमारी से कसारगोड तक नेशनल हाईवे पर 52 फास्ट चार्जर लगाए गए हैं. चेन्नई में हर sqkm, बंगलुरू में हर 7 sqkm, पुणे में 7 sqkm, मुंबई में 9 sqkm, हैदराबाद में हर 12 sqkm और दिल्ली एनसीआर में हर 15 sqkm पर फास्ट चार्जर मिल जाता है.
12:24 PM IST