लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Acer ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानें कीमत समेत सभी फीचर्स
Acer MUVI 125 4G Electric Scooter: कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म eBikeGO के साथ पार्टनरशिप कर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. eBikeGo कंपनी इस स्कूटर के डिजाइनिंग और मैन्यूफैक्चरिंग पर फोकस करेगी और Acer टेक्नोलॉजी से संबंधित काम देखेगी.
Acer MUVI 125 4G Electric Scooter: लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Acer ने भारतीय ऑटो बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च कर दिया है. मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Acer ने भारतीय बाजार में MUVI 125 4G को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि ये कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसने भारतीय बाजार में कदम रखा है. हालांकि इस कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म eBikeGO के साथ पार्टनरशिप कर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. eBikeGo कंपनी इस स्कूटर के डिजाइनिंग और मैन्यूफैक्चरिंग पर फोकस करेगी और Acer टेक्नोलॉजी से संबंधित काम देखेगी. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है.
Acer MUVI 125 4G की कीमत
कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का भी खुलासा कर दिया है. स्कूटर की कीमत 99,999 रुपए (एक्स-शोरूम) है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी बहुत जल्द इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू कर देगी.
EV India Expo 2023 में दिखाई थी झलक
बता दें कि इसी साल सितंबर महीने में ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडिया एक्सपो 2023 का आयोजन हुआ था. इस प्रोग्राम में कंपनी ने MUVI 125 4G को शोकेस किया था. कंपनी ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपैवल बैटरी के साथ आता है, यानी कि आप इस स्कूटर की बैटरी को निकालकर उसे चार्ज कर सकते हैं.
Acer MUVI 125 4G में बैटरी पैक
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V 35.2Ah का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज की सुविधा देता है. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की टॉप रेंज देता है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 घंटे में पूरी बैटरी चार्ज कर देता है और क्योंकि इस स्कूटर में 2 बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें से आप एक बैटरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Acer MUVI 125 4G का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है. ये लाइटवेट चेसिस के साथ आता है. साथ में 16 इंच के व्हील्स मिलते हैं. स्कूटर के रियर में शॉक अब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है, जो हाइड्रोलिक फॉर्क के साथ आता है. ये स्कूटर तीन कलर ऑप्शन्स के साथ मिलता है. इसमें ब्लैक, व्हाइट और ग्रे शामिल है.
टेक्नोलॉजी के लेवल पर देखें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कस्टमाइज करने के लिए एंड्रॉयड और iOS का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्कूटर में ब्लूटूथ एनेबल्ड 4 इंच LCD स्क्रीन दी गई है, जो 3 कंफिग्रेशन के साथ आता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:02 AM IST