Audi की नई कार जल्द होगी लॉन्च; कंपनी ने शुरू कर दी बुकिंग, मिल सकते हैं ये फीचर्स
इसी महीने के अंत में कंपनी Audi Q7 को लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी हैं. नई ऑडी Q7 को ऑडी इंडिया की वेबसाइट या ‘myAudi connect’ एप्लीकेशन के जरिए 2,00,000 रुपए की आरंभिक बुकिंग राशि पर बुक किया जा सकता है.
2024 Audi Q7 Bookings: इंडियन मार्केट में एक और कार लॉन्च होने को तैयार है. जर्मन की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑडी (AUDI) बहुत जल्द एक और कार लेकर आने वाली है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है. इसी महीने के अंत में कंपनी Audi Q7 को लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी हैं. नई ऑडी Q7 को ऑडी इंडिया की वेबसाइट या ‘myAudi connect’ एप्लीकेशन के जरिए 2,00,000 रुपए की आरंभिक बुकिंग राशि पर बुक किया जा सकता है.
इस दिन लॉन्च होगी ये कार
नई ऑडी Q7 को औरंगाबाद में स्थित SAWIPL प्लांट में स्थानीय रूप से असेम्बल किया गया है और इसे भारत में 28 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. 340 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले दमदार 3.0 लीटर वी6 टीएफएसआई इंजन के साथ, नई ऑडी Q7 सिर्फ 5.6 सेकंड में 0 से 100 कि.मी./ घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 कि.मी./ घंटा है.
मिल सकते हैं नए फीचर्स
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि ऑडी Q7 हमेशा से हमारा सबसे आइकॉनिक प्रोडक्ट रही है और इसे सेलिब्रिटीज समेत सारे लक्षित समूहों ने पसंद किया है. नई ऑडी Q7 के साथ हम ज्यादा खूबियाँ लेकर आ रहे हैं, जैसे कि बिल्कुल नई एक्सटीरियर डिजाइन और नई आकर्षक लाइट्स. हमने औरंगाबाद के अपने ग्रुप प्लांट में नई ऑडी Q7 को स्थानीय आधार पर असेम्बल करना शुरू कर दिया है और हम इसे 28 नवंबर, 2024 को लॉन्च करने के लिये तैयार हैं.
₹2 लाख की राशि से बुकिंग
TRENDING NOW
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई ऑडी Q7 पांच बाहरी रंगों में उपलब्ध होगी. इसमें साखिर गोल्ड, वैटोमो ब्लू, मायथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट जैसे कलर शामिल हैं. इसके अलावा इंटीरियर में रंगों के दो विकल्प होंगे. इसमें सेडर ब्राउन और साइगा बेज शामिल है. ग्राहक ऑडी इंडिया की वेबसाइट (www.audi.in) और ‘myAudi connect’ ऐप के माध्यम से ऑडी Q7 की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
03:10 PM IST