2-व्हीलर सेगमेंट किसने मारी बाज़ी? TVS Motor, Hero MotoCorp या Royal Enfield, जानें अक्टूबर सेल्स
2-Wheeler Segment Auto Sales 2023: अब TVS Motor, Hero MotoCorp और Royal Enfield ने भी अक्टूबर के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं.
2-Wheeler Segment Auto Sales 2023: ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनियां अक्टूबर के लिए ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर रही हैं. 2-व्हीलर सेगमेंट बजाज ऑटो पहले ही अक्टूबर महीने के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी कर चुकी हैं लेकिन अब TVS Motor, Hero MotoCorp और Royal Enfield ने भी अक्टूबर के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. ये आंकड़ें बीते महीने यानी कि अक्टूबर हैं और क्योंकि देश में अब फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और ऑटो कंपनियां सेल्स के आंकड़ें भी जबरदस्त पेश कर रही हैं. बता दें कि बजाज ऑटो की पल्सर फैमिली ने अक्टूबर में ही 1.61 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं.
TVS Motor की अक्टूबर सेल्स
कंपनी ने अक्टूबर में कुल बिक्री में 21 फीसदी का इजाफा दर्ज किया और कुल 4,34,714 यूनिट्स को बेचा. बीते साल कंपनी ने इसी महीने 3,60,288 यूनिट्स को बेचा था. इसमें टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने 4,20,610 यूनिट्स को बेचा जबकि अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 3,44,630 यूनिट्स को बेचा था.
घरेलू टू-व्हीलर सेगमेंट में 25 फीसदी ज्यादा बिक्री दर्ज हुई. इसके अलावा मोटरसाइकिल सेगमेंट में बिक्री 23 फीसदी ज्यादा रही. कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 2,01,965 यूनिट्स को बेचा जबकि अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 1,64,568 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा कंपनी ने 1,65,135 यूनिट्स स्कूटर की बेची
Hero MotoCorp की कैसी रही सेल्स?
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी के मोटरसाइकिल सेगमेंट की सेल्स देखें तो इस साल अक्टूबर में कंपनी ने 5,29,341 यूनिट्स को बेचा जबकि अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 4,19,568 यूनिट्स को बेचा था. मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में 26 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा स्कूटर सेगमेंट में कंपनी ने 45,589 यूनिट्स को बेचा. इतना ही नहीं कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की अपनी प्रीमियम बाइक Harley Davidson X440 की कुल 1000 यूनिट्स को बेचा.
Royal Enfield की बिक्री कैसी रही?
देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर और ऑफरोडिंग बाइक बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी कुल सेल्स में 3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. कंपनी ने अक्टूबर 2023 में कुल 84,435 यूनिट्स को बेचा, जबकि अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 82,235 यूनिट्स को बेचा था. हालांकि कंपनी ने एक्सपोर्ट के मामले में गिरावट दर्ज की है.
350cc इंजन कैपिसिटी वाले मॉडल्स की बात करें तो कंपनी ने इस सेगमेंट में 76,075 यूनिट्स को बेचा है. इसके अलावा 350cc से ज्यादा इंजन कैपिसिटी वाले मॉडल की बिक्री का आंकड़ा 8,360 यूनिट्स रहा. दोनों ही सेगमेंट में क्रमश: 2 और 13 फीसदी का उछाल है.
04:34 PM IST