दिल्ली-एनसीआर में Fog+Smog की दोहरी मार, Severe+ की कैटेगरी में पहुंचा AQI
दिल्ली-एनसीआर पर Fog+Smog की दोहरी मार पड़ रही है. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और कोहरे के चलते धुंध की मोटी चादर छाई रही. इसके कारण तमाम इलाकों में विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई.
दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ ठंड का असर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर पर Fog+Smog की दोहरी मार पड़ रही है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर 500 के बीच में बना हुआ है. इसे Severe+ की कैटेगरी में रखा जाता है. वहीं दिल्ली के कुछ हिस्सों और नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चादर छाई रही. वहीं धुंध की मोटी परत से विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई.
दिल्ली की ज्यादातर जगहों पर AQI 400-500 के बीच
प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 448 अंक पर रहा. अलग-अलग इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 450, आनंद विहार में 478, अशोक विहार में 472, बवाना में 454, बुराड़ी क्रॉसिंग में 473, मथुरा रोड में 467, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 451,डीटीयू में 459, द्वारका सेक्टर 8 में 460, आईटीओ में 475, जहांगीरपुरी में 478, जवाहरलाल नेहरू स्टेशन में 447, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 458, मंदिर मार्ग में 444, मुंडका में 458, नजफगढ़ में 404, नरेला में 441, नेहरू नगर में 485, नॉर्थ कैंपस डीयू में 445, ओखला फेस 2 में 467, पटपड़गंज में 468, पंजाबी बाग में 476, पूषा में 438, आरके पुरम में 457, रोहिणी में 470, सिरी फोर्ट में 466, सोनिया विहार में 463, श्री अरविंदो मार्ग में 419, विवेक विहार में 475, वजीरपुर में 482 को बना हुआ है.
एनसीआर का ये हाल
वहीं दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 289, गुरुग्राम में 370, गाजियाबाद में 386, ग्रेटर नोएडा में 351 और नोएडा में एक्यूआई 366 रहा. कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली के साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्से भी कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है.
हिमाचल में भी बढ़ी सर्दी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के 12 में से चार जिलों में भीषण शीतलहर की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों के निचले पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर ठंड से लेकर भीषण शीतलहर की नारंगी चेतावनी जारी की है, जबकि चंबा और कांगड़ा जिलों में शनिवार तक शीतलहर की पीली चेतावनी जारी की है.
09:46 AM IST