Stock Market Highlights: लगातार दूसरे दिन बाजार में रिकवरी, 37 अंक मजबूत होकर 23213 पर निफ्टी बंद
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रिकवरी दर्ज की गई. निफ्टी 37 अंक मजबूत होकर 23213 पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स ने 224 अंकों की मजबूती दिखाई और 76724 पर बंद हुआ.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रिकवरी दर्ज की गई. निफ्टी 37 अंक मजबूत होकर 23213 पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स ने 224 अंकों की मजबूती दिखाई और 76724 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आधे फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. NTPC, ट्रेंट, पावरग्रिड, कोटक महिंद्र बैंक और मारुति सुजुकी निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे और इनमें 4% तक की तेजी रही. M&M निफ्टी का टॉप लूजर रहा और इसमें करीब 3% की गिरावट दर्ज की गई.
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (15 जनवरी) को कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 380 अंकों की तेजी के साथ 76,900 के करीब ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी 90 अंकों की मजबूती के साथ 23,266 के ऊपर था. बैंक निफ्टी में 200 अंकों की तेजी थी और इंडेक्स 48,930 के आसपास था. मिडकैप इंडेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 53,980 के आसपास था.
निफ्टी पर Maruti, Bajaj Auto, Cola India, NTPC, BPCL में तेजी थी. Shriram Finance, M&M, Tata Consumer, Dr Reddy, Axis Bank गिरावट पर थे. BSE पर Zomato, Maruti, NTPC, IndusInd Bank, HCL Tech, Tech Mahindra, PowerGrid जैसे शेयरों में तेजी थी. वहीं, M&M, Nestle India, Bajaj Finance, Axis Bank, Bajaj Finserv में गिरावट थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुबह ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत थे. गिफ्ट निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 23,290 के आसपास चल रहा था. कल अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मिले-जुले रहे थे. डाओ 220 अंक चढकर दिन की ऊंचाई के पास बंद तो लगातार पांचवें दिन कमजोरी में नैस्डैक ऊपर से सवा दो सौ अंक गंवाकर 40 अंक गिरा था. आज आने वाले दिसंबर CPI आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर दिखा. निक्केई सपाट था.
कल FIIs और घरेलू फंड्स दोनों के बड़े आंकड़े...घरेलू फंड्स ने लगातार 20 दिनों से जारी खरीदारी में 7900 करोड़ के शेयर खरीदे, तो बाजार की तेजी में भी FIIs ने कैश में 8100 करोड़ की बड़ी बिकवाली की. आज निफ्टी में HDFC Life के नतीजे जारी होंगे तो वायदा में L&T Tech और Oracle पर नजर रहेगी.
कमोडिटी बाजार में तीन दिनों की तेजी के बाद कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 81 डॉलर के नीचे आ गया. सोना 15 डॉलर चढ़कर 2690 डॉलर के पास तो चांदी 30 डॉलर के ऊपर सपाट थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में रॉ शुगर का दाम 5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का. ग्लोबल सप्लाई सुधरने की उम्मीद से दबाव दिखा.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 221 अंक चढ़ा, नैस्डैक 43 अंक गिरा
- सोना $2680 के ऊपर, क्रूड $81 के नीचे
- DIIs 20 दिनों से खरीदार, FIIs की डेढ़ महीने में बड़ी बिकवाली
- HDFC Life, L&T Tech और OFSS के नतीजे आएंगे
- BSE पर नुवामा बुलिश, `6,730 का दिया टार्गेट
- बजट में टेक्सटाइल एक्सपोर्ट को बढ़ावा संभव: EXCLUSIVE
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:42 PM IST