2024 में शेयर बाजार में स्मॉलकैप स्टॉक्स का रहा दबदबा, लार्जकैप से दिया तीन गुना अधिक दिया रिटर्न
Small Cap and Mid Cap Stocks in 2024: स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों ने लार्जकैप की अपेक्षा करीब 3 गुना रिटर्न दिया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ने 2024 की शुरुआत से लेकर 20 दिसंबर तक निवेशकों को 7.98 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Small Cap and Mid Cap Stocks in 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा. बाजार में शुरुआत में तो अच्छी तेजी देखने को मिली, लेकिन हाल के कुछ महीनों में एक सीमित दायरे में कारोबार किया है, लेकिन इस दौरान भी शेयर बाजार में स्मॉलकैप स्टॉक्स का ही दबदबा रहा. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों ने लार्जकैप की अपेक्षा करीब 3 गुना रिटर्न दिया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ने 2024 की शुरुआत से लेकर 20 दिसंबर तक निवेशकों को 7.98 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस दौरान सेंसेक्स 5,769 अंक बढ़कर 78,041 पर पहुंच गया है.
Small Cap and Mid Cap in 2024: बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने दिया 24.81 फीसदी तक रिटर्न
बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने इस साल की शुरुआत से लेकर 20 दिसंबर तक निवेशकों को 24.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, यह लार्जकैप यानी सेंसेक्स द्वारा इस अवधि में दिए गए रिटर्न से करीब तीन गुना है. समीक्षा अवधि में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 9,189 अंक बढ़कर 46,226 पर पहुंच गया है. लार्जकैप और मिडकैप की अपेक्षा स्मॉलकैप का प्रदर्शन 2024 में बेहतर रहा है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने इस साल की शुरुआत से लेकर 20 दिसंबर तक 28.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जो सेंसेक्स द्वारा इस अवधि में दिए गए 7.98 प्रतिशत के रिटर्न के मुकाबले 3 गुना से भी अधिक है.
Small Cap and Mid Cap in 2024: 12,162 अंक बढ़कर 55,149 पहुंचा बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स इस दौरान 12,162 अंक बढ़कर 55,149 पर पहुंच गया है. 2024 में स्मॉलकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा 464 प्रतिशत का रिटर्न वी2 रिटेल, 399 प्रतिशत का रिटर्न इंडो टेक ट्रांसफार्मर, 323 प्रतिशत का रिटर्न शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक, 313 प्रतिशत का रिटर्न रेफेक्स इंडस्ट्रीज, 208 प्रतिशत का रिटर्न ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने दिया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि अर्थव्यवस्था मजबूत होने के कारण 2025 के लिए बाजार का आउटलुक काफी सकारात्मक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगले साल ब्याज दरों में केंद्रीय बैंक द्वारा कटौती किए जाने के कारण निवेशकों का फोकस उपभोग से जुड़े सेक्टरों पर रह सकता है.
05:01 PM IST