Stock Market Closing Highlights: बाजार में रिकवरी वाला दिन, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी; इन 10 शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
Share Market Closing Highlights: मंगलवार का दिन मंगल खबरें लेकर आया और बाजार में आज रिकवरी लौटती दिखी और बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे.
Share Market Closing Highlights: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (7 जनवरी) को कल की भारी बिकवाली के बाद बाजार में मजबूती दिखी. मंगलवार का दिन मंगल खबरें लेकर आया और बाजार में आज रिकवरी लौटती दिखी और बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे. NBFC, मेटल शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला.
2 दिन की गिरावट के बाद बाजार में तेजी आई. निफ्टी 91 अंक चढ़कर 23,707 के पास बंद हुआ. सेंसेक्स 234 अंक चढ़कर 78,199 के पास बंद हुआ और निफ्टी बैंक 280 अंक चढ़कर 50,202 के पास बंद हुआ.
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी दिखी. इसके अलावा, मेटल, FMCG, पीएसयू बैंक जैसे इंडेक्स बढ़त पर थे. आईटी स्टॉक्स में बिकवाली दिखी.
तेजी वाले शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निफ्टी पर ONGC, SBI Life, HDFC Life, Tata Motors, Adani Enterprise, Reliance, Hindalco, BEL, ICICI Bank, Nestle India, Asian Paint, JSW Steel टॉप गेनर्स रहे. इसके अलावा, Trent, HCL Tech, TCS, Eicher Motors, Tech Mahindra, Hero Motocorp, BPCL में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का Editor's Take
एक दिन में HMPV का डर खत्म?
- HMPV की वजह से कल सिर्फ हम गिरे
- कहीं से कोई बुरी खबर ना आने से कॉन्फिडेंस लौटा
- डर से बिकवाली भी ज्यादातर रिटेल निवेशकों की ही
आज रिकवरी के 5 कारण:
1. HMPV की कहीं कोई बुरी खबर नहीं
2. कल बड़ी गिरावट में भी FIIs ने बहुत थोड़ा बेचा
3. मौके का फायदा उठा घरेलू फंड्स ने की बड़ी खरीदारी
4. कमजोर ट्रेडर्स और निवेशकों की पोजीशन कटी और घटी
5. बाजार हो गए हल्के और ओवरसोल्ड
Stock In Action:
Biocon में 8 पर्सेंट की तेजी आई. इसमें जेफरीज की दमदार रिपोर्ट से तेजी देखी गई. मिडकैप शेयरों में तेजी लौटते ही BSE के शेयर में बड़ा उछाल आया.
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 55 अकं ऊपर 78,019 पर खुला. निफ्टी 63 अंक ऊपर 23,679 पर खुला और बैंक निफ्टी 139 अंक ऊपर 50,061 पर खुला.
कल की भारी गिरावट के सामने FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 4500 करोड़ रुपए से भी कम बेचा था, तो घरेलू फंड्स ने की 5750 करोड़ की बड़ी खरीदारी आई थी. कल बाजार में देश में HMPV वायरस के मामले मिलने के बाद पैनिक सेलिंग देखी गई थी. देश में अब तक इसके 6 मामले मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है और हालात पर सरकार की कड़ी नजर है.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
सोमवार को अमेरिकी बाजारों की मिली-जुली चाल दिखी थी. नैस्डैक 250 अंक उछलकर लगातार दूसरे दिन मजबूत था, तो उठापटक के बीच डाओ दिन की ऊंचाई से 400 अंक गंवाकर 25 अंक नीचे बंद हुआ था. सुबह डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई करीब 700 अंक उछला था. कच्चा तेल लगातार 5 दिन चढ़ने के बाद हल्की नरमी के साथ 76 डॉलर के ऊपर कायम है. सोना 2650 डॉलर के नीचे सुस्त तो चांदी एक परसेंट चढ़ी है. घरेलू बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 77200 के नीचे तो चांदी 1300 रुपए उछलकर 90,600 के पास बंद हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST