Weather Alert: हो जाइए तैयार…अभी और बढ़ेगी ठंड, IMD ने देश के इन राज्यों के लिए जारी किया Yellow Alert
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवा और कोहरे से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में गलन बढ़ गई है. लेकिन ये ठंड अभी और बढ़ने वाली है. इसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.
नए वर्ष का आगाज शीतलहर के साथ हुआ है. इन दिनों देश के कई राज्य इसकी चपेट में हैं. उत्तर भारत में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवा और कोहरे से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में गलन बढ़ गई है. लेकिन ये ठंड अभी और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक पारा और लुढ़क सकता है. इसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में गुरुवार को तापमान में सुधार के संकेत दिए गए हैं. सुबह के समय यहां तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस होने के आसार जताए गए हैं. इससे जहां दिन में सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, तो वहीं रात के समय सर्दी बढ़ेगी. श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी सहित अन्य जिलों में तीन जनवरी के लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में कोहरे की चादर, राजस्थान में बढ़ी गलन
उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों और कस्बों में भी सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है. फिरोजाबाद और जौनपुर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. सुबह खेत खलिहानों में विजिबिलिटी बेहद खराब रही और दूर तक कोहरे की घनी चादर दिखी. मौसम विभाग ने तीन जनवरी से उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी गलन बढ़ गई है. लोग सर्दी के कहर से खुद को बचाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. सीकर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका दर्ज किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा है. अजमेर में बुधवार रात तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब में भी सर्दी से लोग बेहाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है. कोहरे का प्रभाव आज उत्तरी-दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान बताया जा रहा है. वहीं, पंजाब के अमृतसर का भी कुछ ऐसा ही हाल है. दूर-दूर कुछ नजर नहीं आ रहा है. कोहरे की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस सर्दी के कहर की वजह से लोग अपने घरों से भी बाहर निकलने से बच रहे हैं. लोग यहां ठंड से बचने के लिए आग सेंक रहे हैं. सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम है. गिने चुने वाहन ही नजर आ रहे हैं.
इन जगहों के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बठिंडा, मोगा, मानसा, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बरनाला में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, पंजाब के कई जिलों में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. कई जिलों में विजीबिलिटी जीरो पर पहुंच गई है. मौसम विभाग ने बताया कि चार जनवरी को मौसम फिर करवट बदल सकता है. चार जनवरी को पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
12:26 PM IST