Uber India ने ड्राइवर और राइडर के लिए पेश किए नए फीचर्स; सेफ्टी और सिक्योरिटी पर बढ़ा फोकस
देश में ऊबर के 1 मिलियन (10 लाख) से ज्यादा मासिक सक्रिया ड्राइवर हैं, जो कमाई के प्रत्यास्थ अवसरों के लिए इस प्लेटफॉर्म पर निर्भर करते हैं. उबर के डेली ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और उन्हें बेहतरीन सुविधा देने के लिए कंपनी ने नए फीचर्स की शुरुआत की है.
Uber India ने भारत में ड्राइवरों के रोजाना के अनुभव सुरक्षित, आसान और पारदर्शी बनाने के लिए आज नए फीचर्स को लॉन्च किया है. बता दें कि देश में ऊबर के 1 मिलियन (10 लाख) से ज्यादा मासिक सक्रिया ड्राइवर हैं, जो कमाई के प्रत्यास्थ अवसरों के लिए इस प्लेटफॉर्म पर निर्भर करते हैं. उबर के डेली ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और उन्हें बेहतरीन सुविधा देने के लिए कंपनी ने नए फीचर्स की शुरुआत की है. इसके लिए कंपनी ने ऐप में कुछ सुधार भी किए हैं. ताकि इस प्लेटफॉर्म पर ड्राइविंग करना और ग्राहकों के लिए ऐप के जरिए सुखद और शानदार अनुभव पर फोकस किया जा सके.
कंपनी ने जारी किए ये नए फीचर्स
कंपनी ने सरकार के कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी का समर्थन करते हुए इन फीचर्स को अपडेट किया है. कंपनी की तरफ से लोगों की भागीदारी को बढ़ाने और रजिस्ट्रेशन को प्रोत्साहित करने के लिए उबर पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले पहले 10000 ड्राइवरों के लिए कैश इन्सेंटिव की सुविधा रखी गई है.
सुरक्षा के बेहतर उपाय
इस फीचर के जरिए टू व्हीलर ड्राइवर ट्रिप शुरू करने के पहले हेलमेट के साथ अपनी सेल्फी लेकर सुनिश्चित करेंगे कि वे सड़क पर सुरक्षित हैं. मॉडर्न और रियल टाइम वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिए ये फीचर ड्राइवर को हेलमेट के बिना लॉग-इन करने से रोकता है. मौजूदा समय में ये फीचर टेस्टिंग के अंतिम चरण में है और अगले साल की शुरुआत में देशभर में इसे रोल आउट कर दिया जाएगा.
महिला राइडर को प्राथमिकता
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
महिला ड्राइवर के पास अब केवल महिला राइडर चुनने का विकल्प होगा. एक फीचर जो खासतौर पर देर रात के समय इस्तेमाल में है. ड्राइवरों से मिले रिस्पॉन्स के आधार पर ये ऑप्शनल फीचर पहले से 21000 से ज्यादा ट्रिप्स को सक्षम बना चुका है.
ऑडियो रिकॉर्डिंग
अगर ड्राइव को लेकर कुछ चिंता है तो ऑडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा. ये रिकॉर्डिंग इनक्रिप्टेड होंगी और इन्हें ड्राइवर या राइडर एक्सेस नहीं कर पाएगा. उबर इस ऑडियो को तब तक एक्सेस नहीं करेगी, जब तक ड्राइवर इसे सेफ्टी रिपोर्ट के तहत सबमिट ना करें.
ड्राइविंग का मिलेगा आसान अनुभव
इसके तहत टिप शामिल करना, तुरंत भुगतान और मेंटरशिप शामिल है. अगर ड्राइवर को ट्रिप मिलने में देरी हो रही है तो वे ट्रिप शुरू होने से पहले टिप ऐड कर सकते हैं. इससे ड्राइवर रिक्वेस्ट को जल्दी स्वीकार कर लेंगे. कंपनी के अपडेटेड पेमेंट टेक के द्वारा ड्राइवर तुरंत अपनी आय तो कैश में बदल सकते हैं. इससे उन्हें अपनी मेहनत की कमाई पर पूरा कंट्रोल मिलेगा. इसके अलावा अनुभवी ड्राइवर मेंटर्स के साथ जुड सकेंगे. ये वो ड्राइवर होंगे, जो 7000 से ज्यादा ट्रिप्स कर चुके हैं. इनके पास 4.8 से ज्यादा रेटिंग और उबर प्रो डायमंड स्टेटस है.
04:29 PM IST