OLA को मिला फेस्टिव सीजन का फायदा; लगातार शिकायतों के बाद भी अक्टूबर में बेचे इतने यूनिट्स
ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बातें हो रही थीं, जिसके बाद कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया था. लेकिन अब अक्टूबर में कंपनी की सेल्स में तेज उछाल देखने को मिला है.
लगातार शिकायतें और एक गैप के बाद ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) की सेल्स में बड़ा उछाल देखने को मिला है. ओला इलेक्ट्रिक की अक्टूबर की सेल्स तेज उछाल देखने को मिला है. अक्टूबर में त्योहारी सीजन का फायदा मिला है और ओला इलेक्ट्रिक ने बीते महीने 41000 से ज्यादा यूनिट्स को बेचा है. कंपनी ने अक्टूबर में बीते 2-3 महीने के मुकाबले ज्यादा सेल्स की है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर को लेकर शिकायतें दर्ज हो रही थीं. ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बातें हो रही थीं, जिसके बाद कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया था. लेकिन अब अक्टूबर में कंपनी की सेल्स में तेज उछाल देखने को मिला है.
अक्टूबर में बिके इतने स्कूटर
कंपनी ने बताया कि अक्टूबर में 41,605 यूनिट्स को बेचा है. ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 50,000 से अधिक इकाइयां बेचीं. पंजीकरण संख्याएं वाहन के आंकड़ों के अनुसार हैं.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे विस्तृत खंड, उपभोक्ता मांग में तेजी और समूचे भारत में हमारे बिक्री नेटवर्क के मजबूत होने से त्योहारी सीजन हमारे लिए वास्तव में मजबूत रहा है. हमने छोटे व मझोले बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अपनाने में वृद्धि देखी है और हमें विश्वास है कि यह सकारात्मक वृद्धि आने वाले महीनों में भी जारी रहेगी.
सर्विस सेंटर की संख्या बढ़ेगी
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी ने कहा, दिसंबर 2024 तक अपने कंपनी के स्वामित्व वाले सर्विस सेंटर की संख्या दोगुना कर 1,000 करने का अभियान शुरू किया है. इसके अलावा, नेटवर्क साझेदार कार्यक्रम के तहत 2025 के अंत तक बिक्री तथा सेवा में 10,000 भागीदारों को शामिल करने की भी योजना है.
कंपनी का पोर्टफोलियो
S1 Pro: ₹1,34,999
S1 Air: ₹1,07,499
S1 X+: INR 89,999
S1 X (2 kWh): ₹74,999
S1 X (3 kWh): ₹87,999
S1 X (4 kWh): ₹101,999
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हो गई हैं. इसी साल कंपनी ने पहली बार Roadster Series से पर्दा उठाया था. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफर कर रही है. इसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल है. कीमत की बात करें तो बाइक की कीमतें क्रमश: 74,999, 1,04,999 और 1,99,999 रुपए है.
01:20 PM IST