Stock Market Opening: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 24,000 के नीचे खुला
Share Markets Today: आज मंगलवार (5 नवंबर) को शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक नीचे फिसलता दिखा तो निफ्टी भी करीब 70 अंक गिरकर 23,950 के आसपास ट्रेड कर रहा था.
Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में नवंबर सीरीज की शुरुआत भारी-भरकम गिरावट के साथ हुई है. आज मंगलवार (5 नवंबर) को शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक नीचे फिसलता दिखा तो निफ्टी भी करीब 70 अंक गिरकर 23,950 के आसपास ट्रेड कर रहा था. हालांकि, इसके बाद इंडेक्स गिरावट को कवर करते हुए हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में भी दिखाई दिए. बैंक निफ्टी में 80 अंकों के आसपास गिरावट आई थी. मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज हो रही थी. कल की बड़ी गिरावट के बाद निफ्टी पर अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिखाई दिए. सबसे ज्यादा तेजी मेटल इंडेक्स पर दर्ज हुई.
पिछले सेशन में हुई क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 240 अंक गिरकर 78,542 पर खुला था. निफ्टी 79 अंक गिरकर 23,916 पर खुला था. और बैंक निफ्टी 163 अंक गिरकर 51,052 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 1 पैसे मजबूत 84.12/$ पर खुला.
निफ्टी पर Hindalco, JSW Steel, Tata Steel, Sun Pharma, HCL Tech जैसे शेयरों में तेजी आई थी, वहीं, HDFC Life, HDFC Bank, Reliance, Adani Ports, BEL गिरावट का शिकार थे.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के पहले ग्लोबल बाजार भी थोड़े सतर्क नजर आ रहे हैं. आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. ओपिनियन पोल्स में ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी बाजार दबाव में दिखाई दिए. डाओ ढाई सौ अंक गिरा तो नैस्डैक 60 अंक नीचे बंद हुआ था. GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 24,075 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट तो सोमवार की छुट्टी के बाद खुला निक्केई करीब 400 अंक मजबूत दिखाई दे रहा था.
OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने का फैसला टालने से कच्चा तेल डेढ़ परसेंट चढ़कर 75 डॉलर के ऊपर निकला. सोना 2750 डॉलर के पास सपाट तो चांदी में लगातार पांचवें दिन नरमी रही. घरेलू बाजार में चांदी 1200 रुपए गिरकर बंद हुई थीं.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- US में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान
- डाओ 257 अंक, नैस्डैक 60 अंक गिरा
- कच्चा तेल उछलकर $75 पर पहुंचा
- Bata, ABB, IRCTC के नतीजे कमजोर
- निफ्टी में Dr Reddy's, Titan समेत वायदा में 3 नतीजे आएंगे
- कैश और वायदा में FIIs की `6325 करोड़ की बिकवाली
FIIs की बिकवाली कल भी जारी रही .कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 6300 करोड़ की बिकवाली आई तो DIIs ने कैश में करीब 3000 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी. कल सेंसेक्स 941.88 अंक यानी 1.18 प्रतिशत गिरकर 78,782.24 अंक पर बंद हुआ था जो 6 अगस्त के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,491.52 अंक गिरकर 78,232.60 अंक पर आ गया था. हालांकि, अंतिम कारोबारी घंटे में निचले स्तर पर खरीदारी आने से इस गिरावट पर थोड़ी लगाम लगी. निफ्टी भी 309 अंक यानी 1.27 प्रतिशत गिरकर 23,995.35 अंक पर बंद हुआ. इस तरह निफ्टी 24,000 अंक से नीचे आ गया.
09:32 AM IST