Stock Market Closing: बाजार में जबरदस्त रिकवरी ने चौंकाया, 700 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी 24,200 के ऊपर बंद
Share Markets Today: कल की भारी-भरकम गिरावट के बाद ऐसा लग रहा था कि बाजार में नुकसान जारी रहेगा. हालांकि, आज बाजारों ने पहले तो रिकवरी दिखाई, लेकिन इसके बाद अचानक से निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई.
Share Markets Today: शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के बाद मंगलवार को जबरदस्त रिकवरी ने चौंका दिया. कल की भारी-भरकम गिरावट के बाद ऐसा लग रहा था कि बाजार में नुकसान जारी रहेगा. हालांकि, आज बाजारों ने पहले तो रिकवरी दिखाई, लेकिन इसके बाद अचानक से निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई. बाजार में रिकवरी, शॉर्ट कवरिंग और थोड़ी खरीदारी के चलते तेजी आई. निफ्टी 217 अंक चढ़कर 24,213 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 694 अंक चढ़कर 79,476 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 992 अंक चढ़कर 52,207 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर मेटल, फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयरों के साथ ऑटो सेक्टर इंडेक्स पर अच्छी तेजी दर्ज हुई थी. JSW Steel, Hindalco, Tata steel और Bajaj Auto में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. दूसरी तिमाही के चलते Gland Pharma, Tilaknagar Industries, Mazgaon Dock और Amara Raja जैसे शेयरों में जबरदस्त एक्शन था. निफ्टी पर Coal india, Adani Ports, Divis lab और Asian paints में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.
पिछले सेशन में हुई क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 240 अंक गिरकर 78,542 पर खुला था. निफ्टी 79 अंक गिरकर 23,916 पर खुला था. और बैंक निफ्टी 163 अंक गिरकर 51,052 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 1 पैसे मजबूत 84.12/$ पर खुला था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,329.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
03:47 PM IST